Advertisement Carousel

तेलंगाना में दर्दनाक सड़क हादसा — 21 की मौत, कई घायल

Oplus_16908288


छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चेवेल्ला मंडल के मिर्जागुड़ा के पास हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर हुआ, जब तेज रफ्तार में जा रहा एक टिपर ट्रक सामने से आ रही यात्री बस से टकरा गया।


टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक पलटकर बस के ऊपर गिर गया, और उसमें भरी गिट्टी बस यात्रियों पर जा गिरी। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में 18 यात्री, बस चालक और ट्रक चालक शामिल हैं। मृतकों में एक साल का बच्चा, 11 महिलाएं और 9 पुरुष हैं। वहीं 24 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है।


घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

error: Content is protected !!