रायपुर। शहर में चर्चित सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी केस में नया मोड़ आ गया है। मौदहापारा थाना पुलिस ने क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज की है।
सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले एक धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें करणी सेना अध्यक्ष की ओर से विवादित बयान सामने आया था। यह वीडियो वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद पोस्ट किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया।
थाना प्रभारी TI योगेश कश्यप ने स्वयं आगे बढ़कर वीडियो के आधार पर करणी सेना अध्यक्ष के खिलाफ FIR करवाई। आरोप है कि वायरल वीडियो में पुलिस की कार्रवाई को प्रभावित करने की कोशिश और धमकी के संकेत थे।
मौदहापारा थाना में IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब वीडियो की तकनीकी जांच के साथ पूरे प्रकरण की पड़ताल कर रही है।
