Advertisement Carousel

कांग्रेस एसआईआर को लेकर गलत माहौल बनाने का काम कर रही : विजय शंकर

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मिश्रा ने प्रेस ब्रीफ में कहा : मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों के दुरुस्त होने से कांग्रेस के लोगों को अपने बेनकाब होने का डर सता रहा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस एसआईआर को लेकर प्रदेश में गलत माहौल बनाने का काम कर रही है। कांग्रेस नेताओं के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर बीएलओ की शिकायत करने पर डॉ. मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक राजनीतिक दल होने के नाते कांग्रेस को शिकायत करने का अधिकार तो है पर कांग्रेस को अब अपने बीएलए पर ही भरोसा नहीं रह गया है। डॉ. मिश्रा मंगलवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस ब्रीफ में पत्रकारों से रू-ब-रू थे।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मिश्रा ने बीएलओ से हुई मारपीट की घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि कांग्रेस को यह समझना होगा कि निर्वाचन आयोग और भाजपा अलग-अलग हैं। कांग्रेस का यह कहना कि एसआईआर भाजपा करा रही है, पूरी तरह बेबुनियाद है। एसआईआर चुनाव आयोग करा रहा है, और उसके सामने भाजपा और कांग्रेस, दोनों की स्थिति एक समान है। अगर कहीं कोई गड़बड़ी सामने आती है तो हम भी निर्वाचन आयोग से उसकी शिकायत करते हैं। कांग्रेस ने तो अब जाकर एसआईआर की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है, पर भाजपा ने इससे काफी पहले यह मांग कर दी थी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि दरअसल कांग्रेस एसआईआर को लेकर प्रदेश को इसलिए गुमराह कर रही है क्योंकि मतदाता सूचियों में गड़बड़ी कांग्रेस के संरक्षण में ही हुई हैं और अब जब उसे दुरुस्त करने का काम हो रहा है तो कांग्रेस के लोगों को अपने बेनकाब होने का डर सता रहा है। कांग्रेस को तकलीफ इसी बात से है। एसआईआर कोई पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले कांग्रेस के शासनकाल में भी यह प्रक्रिया पूरी की जाती रही है, पर हमने उस पर कभी सवाल खड़े नहीं किए।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मिश्रा ने कहा कि आज कांग्रेस एसआईआर पर सवाल खड़ा करके उस संविधान का अपमान कर रही है, जिसमें यह व्यवस्था दी गई है। कांग्रेस केवल संविधान की दुहाई देकर देश और प्रदेश को गुमराह करने में लगी है और संवैधानिक संस्थाओं व व्यवस्थाओं पर निराधार आरोप लगा रही है। डॉ. मिश्रा ने प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में एसआईआर के काम में आ रहीं भाषा सम्बन्धी दिक्कतों की शिकायतों के सामने आने पर कहा कि निर्वाचन आयोग को इस दिशा में समाधानकारक पहल करके इस दिक्कत को दूर करना चाहिए ताकि एसआईआर की प्रक्रिया के सही परिणाम मिलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!