Advertisement Carousel

अमेरा कोल माइंस विवाद, पुलिस ने की कार्रवाई, 150 गांव वालों के खिलाफ अपराध दर्ज

Oplus_16908288

अंबिकापुर। अमेरा कोल माइंस विवाद में बुधवार को हुए बवाल के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लखनपुर थाना क्षेत्र में 150 गांववासियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। प्रशासनिक टीम पर हमले के मामले में 55 से अधिक लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जबकि अन्य अज्ञात लोगों पर भी प्रकरण दर्ज हुआ है।


पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर निरीक्षण और समझाइश के दौरान भीड़ ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया और लाठी, डंडे, पत्थर व गुलेल से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला कर दिया। इस हमले में एएसपी, अपर कलेक्टर, पुलिस इंस्पेक्टर सहित करीब 40 अधिकारी–कर्मचारी घायल हुए थे। कई वाहनों और शासकीय सामग्री को नुकसान पहुंचने की भी सूचना है।


इस घटना को लेकर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान, हत्या का प्रयास और भीड़ हिंसा सहित गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पथराव बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को नियंत्रित किया।


घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दंगाईयों की पहचान की जा रही है, और वीडियो फुटेज के आधार पर जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं। प्रशासन ने अपील की है कि लोग शांति बनाए रखें और कानून को हाथ में न लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!