Advertisement Carousel

बालको प्लांट में बड़ा हादसा, जीएपी यूनिट में धमाका, ऑयल लीकेज से अफरा-तफरी


कोरबा। बालको प्लांट में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के जीएपी (ग्रीन एनोड प्लांट) परिसर में अचानक तेज धमाका हुआ, जिसके बाद ऑयल लीकेज होने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि तीन मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


धमाके की आवाज सुनते ही प्लांट में काम कर रहे कर्मचारी और मजदूरों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


हादसे के बाद प्लांट क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रबंधन की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

error: Content is protected !!