जांजगीर–चांपा। पामगढ़ विधायक बालेश्वर साहू को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मंगलवार को जेल से रिहा कर दिया गया। उनकी रिहाई की खबर मिलते ही समर्थकों की भारी भीड़ जेल परिसर के बाहर जमा हो गई। पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश, जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गाजे-बाजे और आतिशबाज़ी के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत करने पहुंचे।
जेल से बाहर आते ही बालेश्वर साहू बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हाथ में लेकर निकले तथा गाड़ी में बैठते समय संविधान की पुस्तक भी अपने साथ रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “सत्य मेव जयते… मुझे किसान बनकर फर्जी मामले में फंसाया गया। राज्य सरकार पर दबाव बनाकर किसान राज कुमार शर्मा ने षड्यंत्र रचा था, लेकिन सत्य सामने आ गया है।”
विधायक साहू ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद अब वे जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास पर पूरी ताकत के साथ ध्यान देंगे। उन्होंने कहा, “जिसको जो करना था उसने किया… अब मुझे अपनी लाइन बड़ी करनी है।”
