दमोह / मध्यप्रदेश – बिना इंजन आयल की बाइक चलाना कितना खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है इस बात की किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। चलती हुई गाड़ी में तेज धमाके के साथ आग लग जाए और देखते ही देखते सब कुछ खाक हो जाए तो इसे क्या कहा जाए?
विचलित कर देने वाली यह तस्वीरें दमोह जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर बांदकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले मार्ग की हैं। जहां मंगलवार को चलती हुई बाइक में अचानक जोर का धमाका हुआ और बाइक की टंकी उड़ने के साथ ही बाइक सवार युवक के शरीर के भी परखच्चे उड़ गए। घटनाक्रम इतना दर्दनाक था की घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को मृतक के शव के टुकड़े (लोथड़े) एकत्रित करना पड़ा। वही बाइक भी कबाड़ में बदल गई।
बादकपुर अभाना मार्ग पर बिला घाट पर इस दर्दनाक घटनाक्रम की वजह बनी डिस्कवर बाइक क्रमांक mp 37 Mf 38 की अचानक बैटरी फट गई। जिससे इंजन में आग लग गई। पलक झपकते हुए इस घटना क्रम में बाइक चालक जब तक कुछ समझ पाता, तब तक धमाके के साथ पेट्रोल से भरी टंकी फटने के साथ चपेट में युवक भी आ गया। टंकी फटकर सड़क पर दूर जा गिरा। इस दर्दनाक घटना में कूढा कूढन गांव निवासी झुन्नी पटेल के शरीर के भी अनेक हिस्से मांस के लोथड़े में तब्दील हो गए। बताया गया है कि युवक अपने खेत पर काम कर रहा था तथा उसे राजश्री गुटके की तलब लगी। गांव के गुटके की दुकान बंद होने से वह दूसरे गांव बाइक से गुटका लेने जा रहा था। मृतक के भाई ने बताया कि उनकी बाइक का आयल खत्म हो जाने से वह बार – बार गर्म हो रही थी। जिससे उसे फुल एक्सीलेटर में ही चलाना पड़ रहा था। इधर इस बात की परवाह किए बिना गुटका लेने के लिए जा रहे युवक ने फुल एक्सीलेटर में करीब एक किलोमीटर ही बाइक को ले जाया पाया होगा की इंजन के गर्म हो जाने से बैटरी ने आग पकड़ ली तथा कुछ ही पल में बैटरी की आग से पेट्रोल टंकी में धमाका हो गया।
घटना के बाद मौके पर 108 एंबुलेंस भी पहुंच गई परंतु जो हालात थे उसके हिसाब से एंबुलेंस का कोई रोल ही नहीं बचा था।
