Advertisement Carousel

‘नोटबंदी के समय PM मोदी ने अपनी पूरी कैबिनेट को ताले में बंद कर दिया था’ – राहुल गांधी

सोलन (हि.प्र) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में कांग्रेस की चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी के समय पीएम मोदी ने अपनी पूरी कैबिनेट को ताले में बंद कर दिया था. राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जिनको समझ है उनकी नहीं सुनते हैं, बस अपनी ही दुनिया में रहते हैं.’

रैली में राहुल गांधी ने कहा, ‘RBI ने देश की अर्थव्यवस्था को रास्ता दिखाया, 70 साल से चला आ रहा है. आरबीआई में अर्थव्यस्था का पूरा ज्ञान भरा है. लिस्ट है वहां पर, पीएम मोदी ने उनसे नहीं पूछा, नोटबंदी कर दी. पता नहीं मालूम है नहीं मालूम है आपको, नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट को नोटबंदी के समय रेसकोर्स रोड (पीएम आवास) में ताले से बंद किया था.सच्चाई है. एसपीजी वाले मेरी भी सिक्योरिटी करते हैं. इन्होंने बताया मुझे.’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, मनोहर पर्रिकर, आडवाणी जैसे नेता अनुभवी हैं, उन्हें ज्ञान है. हमारे विचार अलग हो सकते हैं हम उन्हें हराएंगे. लेकिन उनका अनुभव तो है. पीएम ने किसी से नहीं पूछा नोटबंदी से पहले.’

राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होंंने आगे कहा, ‘देखिए पीएम में इतना ज्ञान है. उन्होंने एयरफोर्स के लोगों को कहा घबराओ मत, बादलों से फायदा मिलेगा, रडार हवाई जहाज को बादलों में नहीं देख पाएगा. जिनको समझ है उनकी नहीं सुनते हैं पीएम, बस अपनी ही दुनिया में रहते हैं.’

error: Content is protected !!