बैकुंठपुर / एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में जल संसाधन विभाग में पदस्थ खडग़वां एसडीओ के सेंट्रल बैंक का लॉकर खोला। इस दौरान लॉकर से 2 किलोग्राम चांदी और 2 सोने का कंगन निकला।
एंटी करप्शन ब्यूरो की चार सदस्य टीम सुबह बैकुंठपुर पहुंची। इसके बाद दोपहर में जल संसाधन विभाग के खडग़वां एसडीओ एसएल गुप्ता के सेंट्रल बैंक स्थित लॉकर की जांच की। जानकारी के अनुसार एसडीओ के लॉकर से 2 किलो चांदी और 2 सोने का कंगन बरामद किया गया।
गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर की टीम ने 23 अप्रैल को आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता यूएस राम और खडग़वां एसडीओ एसएल गुप्ता के घर छामा मारा था।
