कोरिया बैकुंठपुर पुलिस को मिली बडी सफलता
लाखो की ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया
कोरिया / कोरिया जिले के बैकुंठपुर में पुलिस ने बडी सफलता पाई है पुलिस ने अंतर्राजीय गिरोह के चार सदस्यों से 14 लाख 48 हजार नगद 1 इंडिका कार 1 बाईक बरामद किया है । इनके पास से पुलिस ने ठगी के 21 लाख रूपये में से 14 लाख 48 हजार रूपये जप्त किए हैं।
कोरिया जिले में टावर लगाने के लिये सेवानिवृत एसईसीएल कर्मचारियों को टारगेट बना कर उनके खून पसीने की गाढी कमाई को धोखा देकर ठगी का शिकार बनाते थे । सेवानिर्वित्त कर्मचारियों को नकली सोने का बिस्किट दिखा कर उनके मन में लालच पैदा कर उनसे उनके रिटायरमेंट के फंड से लाखो रूपये आसानी से निकलवाकर उनको ठगी का शिकार बनाते थे। इस गिरोह के लोग छत्तीसगढ के आलावा भी झारखण्ड , उडीसा में भी बहुत से लोगो को अपना ठगी का शिकार बना चुके हैं वही गिरोह का मुख्य सरगना अभी भी पुलिस गिरफ्त से फरार बताया जा रहा है.
लगभग दो माह पूर्व मनेन्द्रगढ के ग्राम पिपरिया निवासी प्राणपति बाई जो की एसईसीएल से सेवानिवृत हुई थी जिसकी जानकारी गांव में घूम कर आरोपियों द्वारा उसको लुभाने के नाम से हर दिन गिरोह के अलग- अलग सदस्य उसके यहाँ जाकर टाटा स्काई का टावर लगाने के नाम पर लुभावने वादे करते थे। वादे के बाद कुछ दिन के लिये गायब हो जाते थे । कुछ दिन बाद गिरोह के दूसरे सदस्य आ कर उनको टावर लगाने की फीस तय करते थे। उसके बाद गिरोह के एक अन्य सदस्य द्वारा यह कहा जाता था की मेरी पत्नी दूसरे के साथ चली गई है मै सोने का व्यापारी हूँ ये सोने के बिस्किट है क्या आप इसे बिकवा देंगे ।
चार माह पूर्व हुये ठगी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पुलिस को बडी दिनों से तलास थी जिसके लिये पुलिस कप्तान कोरिया ने विशेष टीम बनाया था पुलिस टीम की कडी मेहनत से आज अतंर्राजीय गिरोह का पर्दाफास हुआ वही कोरिया पुलिस को बडी सफलता प्राप्त हुई अब देखना यह है की मुख्य दो फरार आरोपी को पुलिस पकडने में कब तक सफल होती है ।
