Advertisement Carousel

मंत्री चंद्राकर ने SDO से कहा अब आने की जरूरत नहीं, आप सस्पेंड हो गए हो

कोरिया / लोक सुराज अभियान कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने जनकपुर वन विभाग के एसडीओ को सस्पेंड कर दिया। जनकपुर में आयोजित लोक सुराज शिविर में सही समय तक एसडीओ उपस्थित नहीं थे, इस कारण उन्हें क्षेत्र के वन अधिकार पत्र वितरण संबंधी जानकारी नहीं मिल पाई।
IMG-20160501-WA0191लोक सुराज अभियान के तहत जनकपुर में रविवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चंद्राकर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली तथा उनका निराकरण किया। जनकपुर के उपवन मंडल केल्हारी के परिक्षेत्रों में वन अधिकार पत्र वितरण की उन्होंने जानकारी लेनी चाही तो मौके पर उपस्थित वन अधिकारियों ने एसडीओ के पास जानकारी होने की बात कही। वहीं सुराज शिविर में मंत्री के पहुंचने की सूचना पर भी एसडीओ सीएम शाक्य नहीं पहुंचे थे। शिविर के अंत तक जब एसडीओ नहीं पहुंचे तो मंत्री ने मोबाइल पर उनसे बात की। इस पर एसडीओ ने कहा कि जानकारी लेकर आ रहा हूं सर, इस पर मंत्री ने कहा कि अब आने की जरूरत नहीं है, तुम्हे सस्पेंड कर दिया गया है। मंत्री के निर्देश पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एमके राउत ने तत्काल प्रभाव से एसडीओ को निलंबित कर दिया।

कुछ ऐसा हुआ – शिविर के अंतिम समय तक जब IMG-20160501-WA0211सी एम शाक्य एसडीओ नहीं पहुंचे तो पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चंद्राकर ने मोबाइल पर सी एम शाक्य से बात की तो एसडीओ सी. एम. शाक्य ने कहा की जानकारी लेकर आ रहा हूं सर। इस पर मंत्री ने कहा अब आने की जरूरत नहीं है और तुम्हे सस्पेंड कर दिया गया है।

error: Content is protected !!