कोरिया / आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी छ ग के अह्वान पर ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी बैकुंठपुर कोरिया ने भाजपा की रमन सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ न्यू नगर पालिका परिसर बैकुंठपुर में आमसभा आयोजित कर उनके खिलाफ जमकर हल्ला बोला ।
आयोजित आमसभा में कई मुद्दों पर भाजपा सरकार को आडे हाथ लेते हुए कोंग्रेसियों ने सरकार की कमियां गिनाई जिनमे प्रमुख रूप से इन मुद्दों को उठाया गया।
1, धान का समर्थन मूल्य 2100 रूपए एवं बोनस 300 रुपये प्रति क्विंटल
2, फसल बीमा छतिपूर्ति एवं सुखा राहत राशी
3, किसानों का सम्पूर्ण कृषि ऋण पर ब्याज राहत
4, मनरेगा में लंबित मजदूरी भुगतान एवं नय कार्यो की मंजूरी
5, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण में भ्रस्टाचार की जाचं
6, पात्र हितग्राहियो को वन अधिकार का पट्टा
7, बढ़ती मंहगाई एवं कालाबाजारियों पर रोक
8, बिजली की दरो में विर्द्धि वापस
9, महिला अत्त्याचार के खिलाफ त्वरित कार्यवाही
10, खरीफ फसल के लिए किसानों को खाद बीज की उपलब्धता
आदि विषयो पर सरकार को घेरा गया ।
आयोजित आमसभा में प्रमुख रुप से प्रदेश सचिव नजीर अजहर, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद, जिला महामंत्री योगेश शुक्ला, PCC सदस्य वेदांती तिवारी, जिला प्रवक्ता प्रदीप गुप्ता, जिला महामंत्री शैलेन्द्र सिंह, महिला कॉंग्रेस प्रदेश सचिव श्रीमति संगीता राजवाडे, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष वंश गोपाल जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुर्यप्रताप सिंह , ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह, वरिष्ठ कोंग्रेसी बृजवासी तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष बैकुंठपुर अशोक जायसवाल, जिला सचिव सुरेन्द्र तिवारी, ब्लॉक कॉंग्रेस प्रवक्ता रविशंकर राजवाडे, रियाज अहमद, मार्कपेड सोसासिटी के अध्यक्ष प्रदीप साहू, ब्लॉक महिला कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्षा श्रीमती रकीबा बेग़म, कुलविनदर कौर, श्रीमती नाजिया परवीन, श्रीमती कुलविनदर कौर, सुनीता पड़वार, नहरेल पैकरा ,पार्षद संजय जायसवाल प्रवीण भट्टाचार्य, आशीष डबरे, राजीव गुप्ता, भूपेन्द्र यादव, साहब सिंह, साकीब इराक़ी, जानु वसीम, आफ़ताब अहमद, संजय राय, शुशील सिंह, विजय कुमार, आदित्य शर्मा अखिलेश राजवाडे, श्याम लाल केंवट अंकित गुप्ता, लाल दास महंत एवं कांग्रेस की अन्य संगठन जिला कॉंग्रेस कमेटी, ब्लॉक कॉंग्रेस, महिला कॉंग्रेस, किसान मोर्चा, राजीव गाँधी युवा ब्रिगेड, यूथ कॉंग्रेस,NSUI के समस्त पदाधिकारी, समस्त सदस्यगण तथा समस्त कॉंग्रेस जन, किसान भाई भारी संख्या मे उपस्थित थे ।
