00 कलेक्टर ने दिए शिक्षक पंचायत संवर्ग के तीन शिक्षको को बर्खाश्त करने के निर्देश
00 प्रा.शा.शिवपुर में पदस्थ प्रधानपाठक को निलंबित करने और संकुल शैक्षिण समन्वयक को हटाने के निर्देश
00 ग्राम कटवार में अमराई के नीचे लगाई चौपाल और तीन आंगनबाडी कार्यकर्ता हटाने के निर्देश
00 शासकीय कार्य में उदासीनता बरतने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा – एस प्रकाश
कोरिया / कलेक्टर कोरिया एस प्रकाश दौरे कार्यक्रम के दौरान अचानक विकासखण्ड भरतपुर के वनांचल स्थित ग्राम बडगांवकला पहुचें और वहां शासकीय कार्य में उदासीनता बरतने वाले प्राथमिक शाला और हाईस्कूल में कार्यरत पंचायत संवर्ग के तीन शिक्षको को तत्काल सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिये । इनमें पुश्प कुमार कौषिक, गोपाल राठौर और विपिन गुप्ता के नाम शामिल है।
कलेक्टर कोरिया ने कहा कि स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रो, उचित मूल्य की दुकानों और सहकारी समितियों आदि शासकीय संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर आम नागरिकों को दी जाने वाली शासन की योजनाओं की जानकारी ली जा रही है। उन्होने कहा कि शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा शासन की योजनाओं के पालन में कहीं भी उदासीनता पायी जाती है तो संबंधितों के विरूध्द सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने विकासखण्ड भरतपुर के वनांचल स्थित ग्राम बडगांवकला के प्राथमिक शाला और हाईस्कूल में कार्यरत पंचायत संवर्ग के तीन शिक्षको को तत्काल सेवा से बर्खास्त करने के निर्देष दिये है।
साथ ही दौरे कार्यक्रम मे कलेक्टर कोरिया विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के ग्राम शिवपुर पहुचे जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों को दिये जाने वाले मध्यान्ह भेाजन, बच्चों की उपस्थिति, शिक्षको की उपस्थिति, आंगनबाडी केंद्र में दी जाने वाली रेडी टू ईट आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने बताया कि विगत डेढ माह से बच्चों को मध्यान्ह भेाजन प्राप्त नहीं हुआ है। प्रधान पाठक अभय कुजूर की अनुपस्थिति के कारण मध्यान्ह भोजन के लिए आबंटित चावल का उठाव नहीं हो पाया है जिसके कारण बच्चों को मध्यान्ह भोजन से वंचित होना पडा है। कलेक्टर प्रकाश ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लिया और उन्होने प्रधानपाठक अभय कुजूर को अपने कार्य में लापरवाही और स्कूल में लगातार अनुपस्थित होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये औऱ स्कूलों का सतत् पर्यवेक्षण नही करने पर संबंधित संकुल शैक्षणिक समन्वयक को तत्काल हटाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये।
विकासखण्ड भरतपुर के दूरस्थ वंनाचल और पहाड़ो के बीच स्थित ग्राम कटवार मे अमराई के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होनें ग्रामीणों से सूखा राहत अनुदान राशी का वितरण, नामांतरण बटवारा, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के तहत मजदूरी भुगतान, आंगनबाडी केन्द्रो के माध्यम से दिये जाने वाले रेडी टू ईट भोजन, बच्चों की टीकाकरण, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की उपस्थित, स्कूलों में दी जाने वाली मध्यान्ह भोजन, पेयजल, शौचालयों की स्थिति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कटवार में दो आंगनबाडी केन्द्र संचालित है। इसी तरह नजदीक के ग्राम चिखली में एक आंगनबाडी केन्द्र संचालित है। लेकिन इन आंगनबाडी केन्द्रो के कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाडी केन्द्र संचालन में रूचि नही ली जाती। जिसके कारण ये आगनबाडी केन्द्र हमेशा बंद रहते है। आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों और गर्भवती माताओं को आंगनबाडी केन्द्र का समुचित लाभ नही मिल पा रहा है। कलेक्टर कोरिया ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लिया और ग्राम कटवार के आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती गीता बाई, श्रीमती नागमती तथा चिखली की आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती सुमित्रा बाई को हटाने के लिये भरतपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.बी.तिवारी को निर्देश दिये।
इस दौरे कार्यक्रम मे जिले के पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री संतन जांगडे, मनेन्द्रगढ के वनमंडलाधिकारी एस व्यंकटाचलम, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कामायनी कष्यप एवं जनपद पंचायत भरतपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर बी तिवारी मौजूद थे।
