Advertisement Carousel

पुलिस महकमे मे मचा कोहराम, आईजी पर लगा गंभीर आरोप, महिला आरक्षक ने बातचीत की तीन ऑडियो क्लिपिंग भी पुलिस को सौंपी

news page 13 / छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे मे अाज उस वक्त कोहराम मच गया, जब मुंगेली इलाके के पुलिस लाइन में तैनात एक महिला आरक्षक ने बिलासपुर रेंज के आईजी पवन देव पर गंभीर आरोप लगाया। इसकी शिकायत बिलासपुर के चकरभाटा थाने में देते हुए महिला आरक्षक ने इस बात का हवाला दिया कि आईजी के आधी रात के बाद लगातार फोन से वह भयभीत है। आईजी उसे रात को घर पर आने का दबाव बनाते हैं और फोन पर अश्लील बातें करते हैं। यहां तक कहते हैं कि तुम्हारा फिगर अच्छा है। तुम्हे मेरे रेंज ऑफिस में लगवा देता हूं और इन सभी बातो का महिला ने तीन ऑडियो क्लिपिंग भी पुलिस को सौपा है।

ऑडियो वायरल हुअा – महिला आरक्षक ने अपनी शिकायत के साथ बातचीत की तीन ऑडियो क्लिपिंग भी पुलिस को सौंपी है। ये ऑडियो उस समय की हैं, जब यह महिला आरक्षक केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के 17 जून के बिलासपुर दौरे के लिए बिलासपुर आई थी। इन ऑडियो में आईजी नशे जैसी हालत में महिला आरक्षक पर आधी रात को बंगले पर आने का दबाव बना रहे हैं।

error: Content is protected !!