Advertisement Carousel

बदल गया ‘आधार’, ‘मेरा आधार, मेरी पहचान’ है नया नाम

नई दिल्ली / अब ‘आम आदमी का अधिकार’ उससे हटा लिया गया है।
जी हां, देश के हर नागरिक की पहचान आधार कार्ड की टैगलाइन को बदल दिया है। केंद्र सरकार ने आधार की टैगलाइन से ‘आम आदमी’ शब्द को हटा दिया गया है। यह कदम कई लोगों से अनुरोध प्राप्त होने के बाद उठाया गया है। अनुरोध करने वालों में दिल्ली बीजेपी के नेता अश्विनी उपाध्याय भी शामिल हैं।

‘मेरा आधार, मेरी पहचान’
आधार की टैगलाइन ‘आम आदमी का अधिकार’ को बदलकर अब ‘मेरा आधार, मेरी पहचान’ कर दिया गया है।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्रालय ने 28 जून को एक पत्र भेजकर दिल्ली भाजपा प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय को यह जानकारी दी है।

आधार में सुधार की थी मांग
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने 19 सितंबर, 2015 को उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र भेजकर टैगलाइन ‘आधार इज राइट ऑफ कॉमन मैन’ में सुधार की मांग की थी, क्योंकि आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय का अधिकार है। चाहे वह गरीबी रेखा से नीचे का हो, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का हो, निम्न या उच्च आय वर्ग का हो।’

टैगलाइन पर बदलाव की चर्चा
सूत्रों के मुताबिक इस टैगलाइन को लगभग छह महीने पहले ही बदल दिया गया था। आधार का सृजन आम आदमी पार्टी के गठन से पहले हुआ था। लिहाजा इस पार्टी के गठन के बाद पूर्ववर्ती केंद्र सरकार में ही इसकी टैगलाइन में बदलाव पर चर्चा शुरू हो गई थी।

111111आयकर विभाग ने 50 लाख पैन नंबर को आधार से जोड़ा –
आयकर विभाग ने अपने 50 लाख से ज्यादा स्थायी खाता संख्या:पैन नंबर: को आधार डेटाबेस के साथ जोड़ लिया है। आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने वाले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पिछले साल इस महत्वाकांक्षी पहल को शुरू किया था जिसके तहत पैन और आधार के डेटाबेस को जोड़ा जाना था। इसका मकसद आयकर रिटर्न दाखिल करते समय करदाताओं को सुरक्षित एवं त्वरित इलैक्ट्रॉनिक सुविधा उपलब्ध कराना था साथ ही अन्य कर-संबंधी सेवाओं को मुहैया कराना था। आधार के बीच जुड़ाव की संख्या 50 लाख को पार कर गई और इनकी संख्या 50,57,016 है। विभाग इस संख्या को बढ़ाना चाहता है ताकि जल्द से जल्द करदाताओं को पूरी तरह इलैक्ट्रॉनिक सुविधाएं दी जा सकें।

error: Content is protected !!