Advertisement Carousel

आयकर विभाग ने शुरू की आनलाइन ई-निवारण सुविधा

दिल्ली / केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं के रिफंड, आईटीआर और पैन आदि से जुड़ी अन्य शिकायतों के निपटान के लिए आनलाइन सुविधा ‘‘ई-निवारण’ शुरू की है।
आयकर विभाग से जुड़ी शिकायतों को लेकर कर अधिकारियों के पास जाने पर परेशान होने के मामलों को खत्म करने के इरादे से यह कदम उठाया गया है। विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल incometaxindiafiling.gov.in पर हाल ही में ‘ई-निवारण’ लिंक दिया गया। वहां करदाता अपने व्यक्तिगत कंप्यूटर प्रणाली के जरिये शिकायतें पंजीकृत करा सकते हैं। शिकायत करने के बाद उनके पंजीकृत मोबाइल और ई-मेल पर एक विशेष पिन नंबर आएगा। इस विशेष संख्या के जरिये वे मामले पर नजर रख सकेंगे। ‘ई-निवारण’ इंटरनेट आधारित आईटीआर भरने की पण्राली के अनुरूप काम करेगा और करदाता रिफंड में देरी, ई-रिटर्न की फाइलिंग, टीडीएस, पैन तथा कर आकलन अधिकारी से जुड़े मसलों को दर्ज करा सकते हैं।

error: Content is protected !!