कोरिया / जिला मुख्यालय बैकुन्ठपुर में दरिंदगी की हद पार करते हुए मां-बाप ने अपने नवजात बेटे को नदी में फेंक दिया। उसका शव गेज नदी में आज सुबह करीब 11 बजे मिला। शव औंधे मुंह पानी में तैर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
बैकुंठपुर से लगे गेज नदी में कुछ ग्रामीणों ने शुक्रवार की दोपहर एक नवजात का शव देखा। शव औंधे मुंह पानी में तैर रहा था। इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव नवजात बालक का है। उन्होंने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस आशंका जता रही है कि अवैध संबंध के बाद हुई डिलीवरी को छिपाने तथा लोक-लाज के भय से घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं लोगों का यह भी कहना है कि प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई होगी और उसका क्रियाकर्म करने की जगह मां-बाप ने उसे नदी में फेंक दिया गया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।
