कोरिया / मनेन्द्रगढ थाना क्षेत्र में एक दवा व्यवसायी पर जानलेवा हमला करने वाले लोगों को पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए हिरासत में लिया। 6 नामजद आरोपियों में से पुलिस ने चार आरोपियों को तथा 6 अन्य युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय मेंं पेश किया।
शनिवार रात स्कूल रोड में दवा व्यवसाय करने वाले रामकृष्ण वैश्य अपने मोटरसाइकिल से स्कूल रोड़ से नदीपार स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे तभी सडक पर तेज गति से वाहन चला रहे युवकों ने उन्हें कट मारा जिससे वे गिरत-गिरते बचे। तब उन्होनें मोटरसाइकिल चालक को समझाईश देते हुए वाहन धीरे चलाने को कहा और अपने घर चले गए। कुछ ही देर के बाद लगभग 25 युवक योजनाबद्ध तरीके से नदीपार इलाके में बने उनके घर पहुंच गए और घर से बुलाकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। घायल दवा व्यवसायी को तत्काल परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना में पीडित द्वारा रतन, अमृत, मनमोहन, आर्यन, लोकेश, प्रिंस के विरूद्ध नामजद व 20-25 अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस घटना को लेकर शहर में काफी रोष देखने को मिला। एसडीओपी राकेश बघेल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 307, 147 व 458 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। एसडीओपी ने बताया कि इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की गिरफतारी के लिए पुलिस आरापियों के ठिकाने पर दबिश दे रही है।
दवा व्यवसायी पर जानलेवा हमला, 10 युवक गिरफ्तार
