Advertisement Carousel

धान खरीदी के पंजीयन की तिथि बढ़ी *मरवाही विधायक ने पूरा किया वादा*

रिपोर्ट / मुकेश विश्वकर्मा / 9981361600

पेंड्रा – मरवाही / मरवाही विधायक अमित जोगी के प्रयासों से धान खरीदी के पंजीयन की आखरी तिथि 15 ऑक्टूबर से आगे बढ़ गई ।

              जिसका लाभ अब मरवाही के साथ साथ पुरे प्रदेश के किसानो को मिलेगा उक्तसय की जानकारी देते हुए विधायक के प्रवक्ता पंकज तिवारी ने बताया की 14 ऑक्टूबर को मरवाही में सुखा राहत के महाधरने में पहुचे मरवाही विधायक अमित जोगी से बहुतायत में क्षेत्र के किसानो ने धान खरीदी के पंजीयन को लेकर अपनी समस्या से अवगत कराया बहुत अधिक मात्रा में आये आवेदन और रूबरू होकर बताये अपनी समस्या में किसानो ने विधायक से बताया की अभी लगातार त्यौहारो की व् सरकारी छुट्टी की वजह से क्षेत्र के अधिकांश किसान धान खरीदी के लिए अपना पंजीयन नहीं करा पाये और इससे वंचित रह गए है तथा विधायक से आग्रह किया की अगर उनका पंजीयन नहीं होता तो इससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है चूँकि विगत वर्षो में क्षेत्र के किसान अल्पववर्षा की वजह से  सूखे की की मार झेल चुके है मामले को गम्भीरता से से लेते हुए विधायक अमित जोगी ने किसानो से धान खरीदी के पंजीयन की तिथि को आगे बढ़वाने का वादा किया जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने खाद्य सचिव व प्रशासन के उच्च स्तर पर किसानो की समस्या से उन्हें अवगत करा बात किसे जिसे मानते हुए प्रशासन ने इसकी तिथि को आगे बढ़ाया विधायक के इस प्रयास से जंहा मरवाही के किसान लाभान्वित होंगे वही प्रदेश के लाखो किसानो को भी इसका फ़ायदा पहुंचेगा। पंजीयन से वंचित रह गए किसानो को इसका लाभ मिल सके इसके लिए मरवाही के साथ साथ  पुरे प्रदेश में छात्तिसगड़ जनता कांग्रेस जोगी के कार्यकर्ता किसानो को बढ़ी तिथि से अवगत कराएँगे जिससे अधिक से अधिक किसानो को इसका लाभ मिल सक। पुरे हर्ष के साथ विधायक के उक्त प्रयास पर मरवाही के किसानो ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया वंही विधायक ने अधिक से अधिक किसानो से धान खरीदी का पंजीयन कराने की अपील की।

error: Content is protected !!