कोरिया / प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाडे़ ने राज्य स्थापना की 16वी वर्षगाठ के अवसर पर आज यहाॅ जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मदौन में राज्योत्सव 2016 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होनें विभिन्न विभागों द्वारा राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
श्रम मंत्री राजवाडे़ ने राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर कृषि विभाग के योजना के तहत सुधनराम को टैक्टर, हरिनारायण और ओम प्रकाश को रीपर एवं जीत साय को पावर टिलर की चाबी प्रदान की। उन्होनें अनुदान पर इन किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र प्राप्त होने पर उन्हें अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि यह आधुनिक कृषि यत्र उनके जीवन में उन्नति का मार्ग प्ररस्थ्त करेगा और वे आत्म निर्भर एवं स्वावलंबी बनकर राज्य और देश के विकास में सहभागी बनेगें। इस अवसर पर राजवाडे ने टैक्टर का चालन कर हितग्राहियों का उत्साहवर्धन भी किया। इसी तरह राजवाडे़ ने राज्योत्सव में जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्शित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होनें तत्कालिक फोटो कलेक्शन के लिए जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को अपनी बधाई दी। अवलोकन के दौरान राजवाडे़ ने वन विभाग की योजना के तहत विकासखण्ड सोनहत के बैगा जनजाति के 9 लोगो को रेडियों, कंम्बल एव छाता प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होनें इन हितग्राहियों को प्रत्येक माह की द्वितीय रविवार को प्रातः 10.45 बजे से 11.05 बजे तक आयोजित मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता का श्रवण करने की भी समझाईस दी। साथ ही प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाड़े के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्थापना की 16वी वर्षगाठ पर आयोजित राज्योत्स की अवधि को एक दिन और बढ़ा दिया है। राज्योत्सव अब 5 नवम्बर तक आयोजित होगी। कलेक्टर प्रकाश ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी को और अधिक आकर्षक ढंग से प्रदर्शित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर नगर पालिक निगम के चिरमिरी के महापौर के.डोमरू रेड्डी, बैकुण्ठपुर नगर पालिका के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, कलेक्टर एस प्रकाश, जिले के पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री संतन देवी जांगडे, नगर पालिक बैकुण्ठपुर के पूर्व अध्यक्ष शैलेष शिवहरे, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण सहित नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
