|
दिल्ली / ऑस्कर पुरस्कार पाने की योग्य 336 फीचर फिल्मों की लंबी सूची में भारतीय बायोपिक फिल्मों ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘सरबजीत’ ने जगह बना ली है।
|
|
|
अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेस ने हाल ही में सर्वश्रेष्ठ पिक्चर ऑस्कर की दावेदार फिल्मों की सूची जारी की। सुशांत सिंह राजपूत और रणदीप हुड्डा अभिनीत फिल्मों के अलावा भारतीय अमेरिकी फिल्मकार मीरा नायर के निर्देशन में बनी फिल्म क्वीन ऑफ कात्वे भी सूची में शामिल है। इस सूची में शामिल फिल्मों में ला ला लैंड, मूनलाइट, मैनचेस्टर बाय द सी, सायलेंस, अराइवल और हैकशॉ रिच मजबूत दावेदार हैं।
|
|
ऑस्कर की दौड़ में ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘सरबजीत’
