कोरिया / रक्षित केन्द्र बैकुंठपुर के कान्फ्रेस हाॅल में आज जिला कोरिया के समस्त थाना चौकी व सहायता केन्द्र प्रभारियों की अहम बैठक पुलिस अधीक्षक कोरिया सुजीत कुमार द्वारा लिया गया, बैठक में जिले के समस्त थानों में लंबित अपराध की समीक्षा कर उनके अविलंब निराकरण करने सहित लंबित स्थायी वारंट की तामिली प्रत्येक माह टारगेट बनाकर करने का निर्देश दिया गया।
वर्ष 2016 के लंबित अपराध 3 प्रतिशत से भी कम रहने एवं वर्ष 2016 में करीब 340 स्थायी वारंट की तामिली पुलिस द्वारा करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बेहद खुशी जाहिर करते हुये उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को बधाई दी गई एवं वर्ष 2017 में स्थायी वारंट की शत प्रतिशत तामिली करने के लक्ष्य को लेकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। जनता एवं पुलिस के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने एवं उनसे सीधा जुड़ने के उद्देश्य से प्रत्येक रविवार स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्धारित ड्रेस में समय पर थाना में आने के लिय निर्देषित किया गया। पुलिस का रिस्पान्स टाईम अधिक होने पर खेद व्यक्त करते हुये, भविष्य में रिस्पांस टाईम को कम करने का निर्देश सभी को दिया गया। पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को नियमित रात्रि गश्त करने तथा 90 डेसीबल या उससे अधिक साउण्ड में बजने वाले लाउडस्पीकर व डी.जे. सिस्टम पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कार्यवाही करने व रात्रि 10 बजे के बाद साउण्ड सिस्टम बजने पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया श्रीमती निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्षक अजाक आर.पी.तिवारी, परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक संजय ध्रु एवं जिला कोरिया के समस्त थाना, चौकी, सहायता केन्द्र प्रभारी तथा स्टेनो विकास नामदेव, एसआरसी पंकज नेमा, जिविशा प्रभारी जगनारायण साहू, सीसीटीएनएस प्रभारी अरविन्द कौल व अन्य कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।
