Advertisement Carousel

HC ने दागी अफसरों पर कसा शिकंजा, जांच की समय-सीमा तय, राजकुमार मिश्रा की पीआईएल में HC गम्भीर

बिलासपुर / हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ के दागी नौकरशाहों के खिलाफ जांच के लिए मियाद तय कर दी है। चिरिमिरी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा  ने अर्थिक अनियमितता के आरोपी आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारियों के खिलाफ सालों तक कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट में पीआईएल  दाखिल की थी जिस पीआईएल पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस दीपक गुप्ता एवं संजय अग्रवाल के डबल बेंच ने कहा कि राज्य में प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ लंबे समय से जांच लंबित है। हमने अनुभव किया है कि अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारी होने के कारण यूपीएससी कार्रवाई में लंबा वक्त ले लिया है। डबल बेंच ने कहा कि हम यूपीएससी से आग्रह करेंगे कि इन मामलों का त्वरित निबटारा करें। कोर्ट ने मामले का निराकरण करते हुए अपीलार्थी से कहा कि सरकार अगर इन अफसरों पर कार्रवाई नहीं करती है तो वो दोबारा हाईकोर्ट आ सकते हैं।

 इनके खिलाफ तीन जांच – राजस्व मंडल के पूर्व अध्यक्ष टी. राधाकृष्णनन के खिलाफ अलग अलग तीन विभागीय जांच के आदेश दिया गए हैं। उन पर लगे आरोप की जांच के लिए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस धीरेंद्र मिश्रा को जांच अधिकारी बनाया गया था। जांच जारी रहने के दौरान ही वे सेवानिवृत्त हो गए हैं। तीनों जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है।

जांच में हुई देरी पर जताई चिंता – कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि दागी अफसरों के खिलाफ जांच के लिए संघ लोक सेवा आयोग से जल्दी अनुमति नहीं मिलने से विलंब हुआ है। कोर्ट ने यूपीएससी से जांच के लिए जल्दी अनुमति देने का अनुरोध किया है।

अफसरों के नाम और जांच की अंतिम तिथि इस प्रकार है-
1. पी राघवन, रिटायर एसीएस-30 अप्रैल 2017
1. एसएस मूर्ति, रिटायर एसीएस-फरवरी 2017
3. टी राधाकृष्णन, रिटायर एसीएस-31 दिसंबर 2017
4. जे मिंज, रिटायर आईएएस-31 मार्च 2017
5. जीएस धनंजय, रिटायर आईएएस-जांच कैट में लंबित, कोई निर्देश नहीं
6. एनएस मंडावी, रिटायर आईएएस-31 दिसंबर 2017
7. ओमेगा जूनियस टोप्पो, आईएएस-31 दिसंबर 2017
8. अतुल अवस्थी, आईएएस-31 दिसंबर 2017
9. वीके ध्रुव, आईएएस-31 दिसंबर 2017
10. जीआर चुरेंद्र, कलेक्टर सूरजपुर-31 दिसंबर 2017
11. तामन सिंह सोनवानी, कलेक्टर नारायणपुर-31 दिसंबर 2017
12. एसएन राठौर, आईएएस-31 दिसंबर 2017 तक।
आईपीएस
1. राजकुमार देवांगन, आईपीएस-पहले ही दंडित किए जा चुके हैं।
2. एएम जूरी, आईपीएस-ट्रिब्यूनल का निर्णय आ चुका है।
3. मयंक श्रीवास्तव, एसपी बिलासपुर-31 जुलाई 2017 तक।
आईएफएस
1. एससी अग्रवाल-31 मार्च 2017।
2. राकेश चतुर्वेदी-31 मार्च 2017।
3. एससी रहटगांवकर-31 मार्च 2017।
4. हेमंत पाण्डेय-मार्च 2017।
5. वीएस लकड़ा-31 मार्च 2017।
6. सीएस अग्रवाल-31 मार्च 2017।
7. वीएस ध्रुव-31 अगस्त-2017।
8. सीएस तिवारी-31 मार्च 2017।
9. आरके तिवारी-31 दिसंबर 2017।
10. एम गोविंद राव-31 अक्टूबर 2017।
11. एसपी रजक-30 सितंबर 2017।
12. बीपी सिंह-अक्टूबर 2017 तक।

error: Content is protected !!