जोगी के कार्यकर्ता इतने ओवर कॉन्फिडेंस में आ गए हैं कि अपने पार्टी का प्रचार करने किसी के भी दिवार पर उसके अनुमति के बिना ही जुमलों में जोगी की सरकार बना दे रहे हैं। जहाँ कहीं साफ़-सुथरा और खाली दिवार दिखा वहां पर प्रचार करने दिवार रंग बिरंगा कर दे रहे हैं ।
सरगुजा के दरिमा से लगे गाँव बरगई में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला दरअसल एक सामाजिक कार्यक्रताओं की टीम जो मैनपाट के रास्ते पर वीरान पहाड़ को हरा भरा करने में वृक्षारोपण कर पिछले कुछ वर्षों से प्रयासरत है वहीँ पर मैनपाट रोड पर एक होटल के दिवार पर जोगी समर्थकों ने पहले तो अपना विज्ञापन लिखा और सड़क से विज्ञापन लोगो की नज़र में आ सके इसलिये वहां पर दो बड़े पेड़ भी काट गिराए। यही नहीं प्रचार करने वाले ने अपने पद में खुद को बतौर जोगी कांग्रेस का सरगुजा जिला अध्यक्ष लिखा है। दीवार पर अंकित फोन नम्बर पर ngo के लोगों ने बात कर जब यह पूछा की इस दीवार पर अपने प्रचार लिखने से पहले किसकी अनुमति ली थी और बिना पूछे आपने पेड़ो की कटाई क्यों कर दी ? तो कथित जिलाध्यक्ष का कहना था जोगी जी से बात करा देता हूं हमें भारतवर्ष में कोई भी पेड़ काटने से मना नहीं कर सकता ।
बहरहाल जोगी समर्थकों की ये मनमानी बताती है कि ये कितने अनुशासन में हैं वहीँ खुद को जिलाध्यक्ष बताकर न जाने कितने ग्रामीणों को ये झांसे में रखे होंगे ये वही जाने। जरूरत है जोगी जी के पार्टी में जवाबदार पदों पर बैठे पदाधिकारियों को इस तरह की हरकतों पर लगाम लगाने की जिससे पार्टी की छवि उनके मुताबिक़ सही और अनुशासित रह सके ।
