पिछले 25 सालों से बालों में नहीं की कंघी, जानिए क्या है राज
खबर हर कीमत पर
ये हैं अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली आशा मंडेला जिसके बाल 55 फीट लम्बे हैं और बालों का वजन है करीब 20 किलो है। आशा को बाल साफ करने में एक बार में शैंपू के 6 बोतल लग जाते हैं और फिर उन्हें सुखाने में दो दिन लगते हैं। इतनी ज्यादा लम्बाई होने के कारण पिछले 25 सालों से उन्होंने बालों में कंघी तक नहीं की है।