Advertisement Carousel

कन्या छात्रावास में पुरूषों की मौजुदगी में चल रही थी पार्टी, 11 छात्रावासों के अधीक्षक थे पार्टी में मौजुद और तभी प्रशासन ने दबिश….

रिपोर्ट / मुकेश विश्वकर्मा / 9981361600

पेन्ड्रा / मरवाही में कन्या छात्रावास में अधीक्षिकाओं और अधीक्षकों के अवैध रूप कन्या छात्रावास में देर रात पार्टी करने का मामला सामने आया है। 

               दरअसल मरवाही ब्लॉक के सिवनी करहनी गांव के प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में देर शा को पुरूषों के जमावड़े और पार्टी की जानकारी एसडीएम और पुलिस को गांव के सरपंच और ग्रामीणों के जरिये मिली, जिसे गंभीरता से लेते हुये तत्काल एसडीएम के निर्देश में तत्काल मरवाही के नायब तहसीलदार प्रका साहू और थाना प्रभारी मरवाही एस आर साहू के नेतृत्व में टीम मौके पर भेजी गयी, जिस पर टीम ने पाया कि वहां वर्तमान छात्रावास अधीक्षिका के सेवानिवृत्त होने और दसवी कक्षा की छात्राओं के विदाई के नाम पर पार्टी चल रही है हालांकि पार्टी में राब मदिरा या अन्य आपत्तिजनक पदार्थ नही मिले पर कन्या छात्रावास में देर रात तक पुरूषों के जमावड़े और पार्टी चलने को काफी गंभीर श्रेणी का अपराध माना जाता है, और तो और पुलिस और प्रशासन की टीम के हो उस वक्त उड़ गये जब नियम कायदों को ताक पर रखकर पार्टी करने वाले ये लोग कोई और नही बल्कि मरवाही विकासखंड में ही अलग अलग स्थानों पर बने छात्रावासों के अधीक्षक और अधक्षिकांए हैं।

          pnd (2) जिसमें विक्रांत मिश्रा बस्तीबगरा, घनश्याम चन्द्राकर मरवाही, हिमाशू दुबे घोबहर, दीपक यादव उषाढ़, वितास तिवारी सेमरदर्री, आशीष शर्मा, नरेन्द्र कुमार, श्वेता यादव उषाढ़, ज्योति कौशिक बरौर, हेमलता साहू करहनी, कमला ओट्टी, इनमें से चार युवतियां अधीक्षिकांए और 7 युवक अधीक्षक के पद पर हाल ही में कुछ महीने पहले पदस्थ हुये हैं। वहीं एक महिला सेवानिवृत्त होने वाली उसी छात्रावास की अधीक्षिका है जहां पर कि पार्टी चल रही थी। हालांकि प्रारंभिक पड़ताल में राब की पुश्टि नहीं हुयी है वहीं सभी 11 लोगों को सुबह थाने पहुंचने का निर्दे दिया है तहसीलदार ने सभी का बयान दर्ज करने के साथ ही छात्राओं के बयान भी दर्ज कियेछात्रावास में वर्तमान अधीक्षिका की एक बेटी भी मिली जबकि पार्टी के वक्त छात्रावास में 27 छात्रांए मिली हैं। पूछने पर इन सभी अधीक्षिकों ने बतलाया कि वे अपने किसी अधिकारी को सूचना देने और अनुमति के बगैर ही पार्टी करने आए है और अपने मातहतों को हास्टल का देखभाल करने का निर्दे देकर आए है। कन्या छात्रावास में सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर इस प्रकार खुद ही उल्लंघन करने वाले इन दोषियों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने कठोर कार्यवाही करने की मांग किया है वहीं इस बारे में मरवही बीईओ पी एन बरकड़े से संपर्क करने का काफी प्रयास किया गया पर उनसे संपर्क नहीं हो सका मरवाही बीईओ बरकड़े पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं करने और कार्य में लापरवाही के इसके पहले भी गंभीर आरोप लगते रहे हैं वही छात्रावासों में इस तरह से पार्टी मनाने का ये कोई पहला मामला नही है। इससे पहले भी गौरेला के कन्या छात्रावास में देर शाम कुछ पुरुषो के होने की सुचना के बाद तहसीलदार मौके पर पहुचकर सभी से स्पष्टीकरण मागा था तो उससे पहले पेन्ड्रा के सकोला स्थित कन्या छात्रावास अधीक्षिका खुद छात्रावास से नदारद रहती है तो वही बीते दिनों कोटमी के कुछ लोगों ने फोन पर कोटमी पुलिस को जानकारी दी की सकोला गांव के कन्या छात्रावास में एक बाहरी कार रुकी है और मामला सदिग्ध लग रहा है जिसके बाद कोटमी चौकी प्रभारी तत्काल कन्या छात्रावास पहुचे और पाया की अधीक्षिका के साथ उनका एक पुरुष मित्र है पुलिस की पूछताछ में उसने अपने आप को छात्रावास अधीक्षिका के साथ सगाई हो गयी है और वो उससे मिलने आया हुआ था पर जब हमने पुलिस अधिकारियों से मामले में जानकारी ली तो उनके अनुसार घटना के बाद से वो पुरुष मित्र छात्रावास में नही आया आप कयास लगा सकते हो की वो फिर कौन रहा होगा।

            बहरहाल 11 छात्रावासों के अधीक्षक इस प्रकार छात्रावास छोड़कर एक कन्या छात्रावास में देर रात तक पार्टी कर रहे थे और उनको जानकारी तक नहीं हुयी ऐसे में सभी 11 छात्रावास भी भगवान भरोसे ही कहे जा सकते हैं। प्रदेश में लापरवाही के चलते कई गम्भीर घटनाये पहले भी हो चुकी है और अब इस तरह की लापरवाही के सामने आने के बाद देखने वाली बात होगी की दोषियो के खिलाफ प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ।

error: Content is protected !!