कन्या छात्रावास में पुरूषों की मौजुदगी में चल रही थी पार्टी, 11 छात्रावासों के अधीक्षक थे पार्टी में मौजुद और तभी प्रशासन ने दबिश….
खबर हर कीमत पर
जिसमें विक्रांत मिश्रा बस्तीबगरा, घनश्याम चन्द्राकर मरवाही, हिमाशू दुबे घोबहर, दीपक यादव उषाढ़, वितास तिवारी सेमरदर्री, आशीष शर्मा, नरेन्द्र कुमार, श्वेता यादव उषाढ़, ज्योति कौशिक बरौर, हेमलता साहू करहनी, कमला ओट्टी, इनमें से चार युवतियां अधीक्षिकांए और 7 युवक अधीक्षक के पद पर हाल ही में कुछ महीने पहले पदस्थ हुये हैं। वहीं एक महिला सेवानिवृत्त होने वाली उसी छात्रावास की अधीक्षिका है जहां पर कि पार्टी चल रही थी। हालांकि प्रारंभिक पड़ताल में शराब की पुश्टि नहीं हुयी है वहीं सभी 11 लोगों को सुबह थाने पहुंचने का निर्देश दिया है तहसीलदार ने सभी का बयान दर्ज करने के साथ ही छात्राओं के बयान भी दर्ज किये।छात्रावास में वर्तमान अधीक्षिका की एक बेटी भी मिली जबकि पार्टी के वक्त छात्रावास में 27 छात्रांए मिली हैं। पूछने पर इन सभी अधीक्षिकों ने बतलाया कि वे अपने किसी अधिकारी को सूचना देने और अनुमति के बगैर ही पार्टी करने आए है और अपने मातहतों को हास्टल का देखभाल करने का निर्देश देकर आए है। कन्या छात्रावास में सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर इस प्रकार खुद ही उल्लंघन करने वाले इन दोषियों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने कठोर कार्यवाही करने की मांग किया है वहीं इस बारे में मरवही बीईओ पी एन बरकड़े से संपर्क करने का काफी प्रयास किया गया पर उनसे संपर्क नहीं हो सका मरवाही बीईओ बरकड़े पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं करने और कार्य में लापरवाही के इसके पहले भी गंभीर आरोप लगते रहे हैं वही छात्रावासों में इस तरह से पार्टी मनाने का ये कोई पहला मामला नही है। इससे पहले भी गौरेला के कन्या छात्रावास में देर शाम कुछ पुरुषो के होने की सुचना के बाद तहसीलदार मौके पर पहुचकर सभी से स्पष्टीकरण मागा था तो उससे पहले पेन्ड्रा के सकोला स्थित कन्या छात्रावास अधीक्षिका खुद छात्रावास से नदारद रहती है तो वही बीते दिनों कोटमी के कुछ लोगों ने फोन पर कोटमी पुलिस को जानकारी दी की सकोला गांव के कन्या छात्रावास में एक बाहरी कार रुकी है और मामला सदिग्ध लग रहा है जिसके बाद कोटमी चौकी प्रभारी तत्काल कन्या छात्रावास पहुचे और पाया की अधीक्षिका के साथ उनका एक पुरुष मित्र है पुलिस की पूछताछ में उसने अपने आप को छात्रावास अधीक्षिका के साथ सगाई हो गयी है और वो उससे मिलने आया हुआ था पर जब हमने पुलिस अधिकारियों से मामले में जानकारी ली तो उनके अनुसार घटना के बाद से वो पुरुष मित्र छात्रावास में नही आया आप कयास लगा सकते हो की वो फिर कौन रहा होगा।