Advertisement Carousel

CM से हाॅकी खिलाडी सुश्री सुमित्रा ने की मुलाकात, शासकीय सेवा में लेने का किया निवेदन

कोरिया / मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के कोरिया जिले के प्रवास के दौरान स्थानीय विश्राम भवन में जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों के साथ – साथ हाॅकी खिलाडी सुश्री सुमित्रा ने भी अपने माता पिता के साथ मुलाकात की।
            सुश्री सुमित्रा ने बैच लगाकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया। मुलाकात के दौरान सुश्री सुमित्रा ने बताया कि वह कोरिया जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के छोटे से गांव सलेहापारा की निवासी है।लेकिन उसने हरियाणा राज्य में जाकर खेल-कूद में हिस्सा लिया और कई पदक हासिल किये है। उन्होने मुख्यमंत्री से शासकीय सेवा में लेने का निवेदन किया। मुख्यमंत्री डाॅ.सिंह ने भविष्य में वेकेन्सी आने पर उन्हें भर्ती में प्राथमिकता देने की बात कही।
         इस अवसर पर प्रदेश के श्रम,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाडे, छत्तीसगढ शासन में संसदीय सचिव एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र की विधायक श्रीमती चंपादेवी पावले, मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक ष्याम बिहारी जायसवाल, खेल विभाग के सचिव सोनमणि बोरा और जिले के कलेक्टर एस.प्रकाश भी मौजूद थे।
error: Content is protected !!