कोरिया / प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाडे ने आज जिला अस्पताल का औचक निरक्षण किया, इस दौरान अस्पताल में कई खामियां भी मंत्री जी के नजरों में पड़ी जिसके लिय अस्पताल प्रबंधन को उन्होंने जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
गौरतलब हो की मंत्री भईयालाल राजवाडे ने आज जिला अस्पताल में अचानक पहुच कर अस्पताल प्रबंधन को चौका दिया वह जब अस्पताल में औचक निरक्षण कर रहे थे तब आनन – फानन में डाक्टर अपने – अपने घरों से अस्पताल पहुचने लगे जब तक मंत्री भईयालाल राजवाडे मरीजों से उनकी समस्याओं से अवगत हो चुके थे, मंत्री भईयालाल राजवाडे ने बड़ी बारीकी से पता लगाया की इस भीषण गर्मी में मरीज खराब कूलर और बिना पानी के चल रहे कूलर से कैसे रहते होंगे। मरीजो ने बताया की अस्पताल से चादर और सिरहाना भी नहीं दिया जाता है मांगने पर बोलते है खत्म हो गया है। इसके साथ ही मंत्री भईयालाल राजवाडे ने अस्पताल में व्यवस्थाओं, मरीजों को दी जा रही उपचार व्यवस्था के साथ ही सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कमियों के संबंध में अस्पताल प्रबंधन को उन्होंने जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश भी दिए।
