Advertisement Carousel

सुपर स्पेश्यिालिटी हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन, 259  हुए लामभवित

चिरमिरी –  गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर के तत्वाधान में निःशुल्क सुपरस्पेश्यिालिटी नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, क्षेत्रीय चिकित्सालय कुरासिया के सीएमओ डॉक्टर संजय सिंह, गणेश विनायक आई हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ विनय जायसवाल, चिकित्सक डॉक्टर सुनील मल, डॉक्टर चारु दत्त कलमकार की उपस्थिति में फीता काट कर निःशुल्क नेत्र परिक्षण के कार्यक्रम की शुरवात की गई, इस निःशुल्क शिविर में शहर सहित आसपास के कुल 259 नेत्र रोग से पीड़ित मरीजो की एआरआटोरजो, इंडरेक्ट, स्कोप की मशीन से जांच कर दवाओं का वितरण किया और बचाव के उपाए बताए गए, उक्त कार्यक्रम नई दिल्ली एआईआईएमएस एवं शंकर नेत्रालय चेन्नई से प्रशिक्षित प्रदेश के सबसे बड़े एवं सर्वसुविधायुक्त श्री गणेश विनायक आई हास्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में शहर में पहली बार ऐसे निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नेत्र रोग से ग्रषित मरीजो ने अपनी जांच कराते हुए इस निःशुल्क शिविर से लामभवित हुए इस निःशुल्क शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर हॉस्पिटल स्टाप देवेंद्र सिंहा, लक्ष्मी निसाद, प्रमेंद्र बंजारे, रूपेश सिन्हा, देवेंद्र सिंह उर्फ़ गुड्डू, रवि राउत, शशिधर जयसवाल, अल्लू केशरवानी, दिनेश यादव एवं अन्य ने अपनी अहम् भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाया.

error: Content is protected !!