Monday, March 17, 2025
बड़ी खबर रजनीकांत का इशारा - कहाँ राजनीति में आने का...

रजनीकांत का इशारा – कहाँ राजनीति में आने का हूं इच्छुक, MGR की तरह बदलेंगे तमिलनाडु की किस्मत!

-

तमिलनाडु / अब ये बात सभी जानते है की रजनीकांत तमिलनाडु के लिए करिश्माई व्यक्तित्व है।
                        रजनीकांत तमिल लोगों का ‘थलाइवा’ है। वैसे, थलाइवा का अंग्रेजी में मतलब होता है ‘लीडर’ और लीडर के पीछे होती है भीड़। जिसका कोई चेहरा नहीं होता, पर अपने ‘थलाइवा’ के आह्वान पर ‘कुछ भी’ कर गुजरने को तैयार रहती है।खुद तमिलों के ‘थलाइवा’ रजनीकांत कह चुके हैं कि वो सितंबर-अक्टूबर में अपने ‘खास’ लोगों से मिलेंगे, तभी भविष्य को लेकर कोई ‘बड़ी’ घोषणा करेंगे। इससे पहले मई माह में ‘थलाइवा’ ने अपने लोगों से ‘वॉर’ के लिए तैयार रहने को कहा था। इन सब मामलों को देखें, तो वाकई ‘थलाइवा’ अब असलियत में पर्दे के बाहर आने वाला है और उम्मीद है कि इस साल की दिवाली पर तमिलनाडु को एमजीआर जैसा करिश्माई नेत्रृत्व मिल जाए।

रजनीकांत ने फिर किया इशारा, कहा- राजनीति में आने का हूं इच्छुक

‘लीडर’ रजनीकांत के बारे में ये सब बाते यूं ही नहीं चल रही। वो खुद ही कम से कम 2 बड़े मौकों पर ‘अपने’ लोगों को ‘अपनी’ ओर खींचने की कोशिश कर चुके हैं, तो उनके साथी भी ऐसे ही संकेत दे रहे हैं। खुद रजनीकांत के खास दोस्त और आरएसएस के स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े स्वामीनाथन गुरुमूर्ति(एस.गुरुमूर्ति) ने भी संकेत दिए हैं कि ‘थलाइवा’ कुछ समय में ‘अपनों’ की ‘बेहतरी’ के लिए ‘बड़ा’ कदम उठाएंगे। वो अभी उस ‘बड़े कदम’ उठाने की तैयारियों में जुटे हैं और अपने ‘खास सिपहसालारों’ से मिल रहे हैं। स्वामीनाथन गुरुमूर्ति खुद रजनीकांत के अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने अपनी ‘दोस्ती’ के लिए ही ये खुलासा टीओआई को दिए ‘खास इंटरव्यू’ में किया है।

मौजूदा समय में तमिलनाडु की राजनीति को देखें तो इस समय तमिल लोगों को वाकई एक ‘थलाइवा’ की जरूरत है। तमिलनाडु की सरकार एआईएडीएमके चला रही है, जो अभी दो-फाड़ दिख रही है। विपक्ष में डीएमके है, जो खुद दो फाड़ दिखने के साथ ही भ्रष्टाचार के आरोपों में कलंकित है। करिश्माई ‘अम्मा’ अब रही नहीं, जिन्हें एमजीआर लाए थे। तो एमजीआर जिसकी वजह से राजनीति में बड़ा नाम बने, वो ‘विलैन करुणानिधि’ भी धार खो चुका है। ऐसे में तमिलनाडु के लोगों को अपने उस ‘थलाइवा’ का इंतजार है, जो उनकी किस्मत पलट सके।

अपनी ही पार्टी क्यों बनाएंगे ‘थलाइवा’ रजनीकांत?

मौजूदा समय में तमिलनाडु की राजनीति को सिर्फ एआईएडीएमके और डीएमके ही ‘चला’ रहे हैं। कांग्रेस पहले से ही ‘अलोकप्रिय’ हो चुकी है, तो ‘भारतीय जनता पार्टी’ द्रविडों की अगुवाई करने के लिए अब भी तमिलनाडु में तैयार नहीं दिखती। ऐसे में मरुदुर गोपालन रामचंद्रन यानि एमजीआर की तरह उनके पास नई पार्टी बनाने का मौका है, साथ ही दस्तूर भी, कि वो अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएं। ‘थलाइवा’ खुद सामने आकर तमिलनाडु की राजनीति को कुछ यूं ‘घुमाएं’ कि एआईएडीएमके वास्तविक तौर पर टुकड़ों में बंट जाए और विधानसभा का विघटन हो जाए। इन सबके के लिए ‘थलाइवा’ के पास काफी समय है और तबतक उनकी अपनी पार्टी में ‘अपनों और परायों’ की पहचान भी हो जाएगी।

रजनीकांत पहले ही हिंट दे चुके हैं कि वो अपनी ही पार्टी बनाएंगे। उन्होंने चेन्नाई में अपने ‘चाहने वालों’ से कहा था कि ईश्वर ही इस बात का फैसला करते हैं कि हम जिंदगी में क्या करेंगे। फिलहाल वह चाहते हैं कि मैं एक अभिनेता रहूं और मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं। अगर ईश्वर ने चाहा तो भविष्य में मैं राजनीति में प्रवेश करूंगा। अगर मैं राजनीति में गया तो मैं बेहद ईमानदारी से काम करूंगा और पैसे कमाने के लिए राजनीति में आने वालों का साथ नहीं दूंगा।

रजनीकांत खुद भुगत चुके हैं राजनीति के ‘साइड इफेक्ट’, अब संभल कर करें एंट्री

वैसे भी रजनीकांत 21 सालों पहले जयललिता का सिर्फ विरोध करके जयललिता को बुरी तरह की हार चखा चुके हैं। हालांकि रजनी इसे अपनी भूल करार देते हैं। पर अगर खुद रजनीकांत अपनी पार्ट बनाकर सामने आ जाएं, तो ‘थलाइवा’ की धमक को अभी से महसूस किया जा सकता है।

बार बार एमजीआर का नाम क्यों आ रहा है?

एमजीआर ऐसे शख्सियस थे, जिन्हें तमिलनाडु के लोगों ने सर आंखों पर बिठा रखा था। वो तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थे और पौराणिक चरित्रों को निभाकर जनता के बीच ‘मक्कल थिलागम’ की उपाधि पा चुके थे। मक्कल थिलागम का मतलब होता है ‘आम लोगों का राजा’ और जब डीएमके ने उन्हें पार्टी से निकाला, तो उस समय कांग्रेस के बेहद शानदार नेता कामराज ने उन्हें पार्टी में न लेकर डीएमके को सत्ता से हटाने का प्लान बनाया। एमजीआर ने 1972 में अलग पार्टी बनाई और अगले चुनाव में भारी जीत दर्ज की। इस दौरान वो पार्टी की मजबूती के लिए काम करते रहे और पार्टी की1977 में जीत के बाद से 1987 में अपनी मौत के समय तक लगातार 10 सालों तक मुख्यमंत्री रहे। अब देखना ये है कि क्या रजनीकांत आम लोगों के ‘थलाइवा’ बनने के लिए तैयार होते भी हैं? अगर वो तैयार होते हैं, तो उनकी तैयारियां और उनके साथियों के बारे में भी जानना दिलचस्प रहेगा।साभार/अमर उजाला …

Latest news

अटल मिशन और जल जीवन मिशन पर बड़ी अपडेट!

नई नगर पंचायतों में विकास कार्य तेज़, लेकिन जल संकट और भुगतान...

यूरिक एसिड और गठिया से राहत: कच्चे पपीते का जूस बन सकता है संजीवनी!

नई दिल्ली: अगर आप यूरिक एसिड और गठिया की समस्या से परेशान हैं...

विधानसभा में उठा लोक निर्माण, DMF-CS और श्रमिकों के भुगतान का मुद्दा

रायपुर, 17 मार्च: विधानसभा के प्रश्नकाल में सोमवार को लोक निर्माण विभाग (PWD),...
- Advertisement -

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे टहल रहे लोगों को कुचला, तीन की मौत

धमतरी। जिले के बिरेझर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एनएच-30 पर दरबा गांव के पास बीती रात दर्दनाक सड़क...

अंबिकापुर में पूर्व सीएम का भाजपा पर बड़ा हमला, प्रदेश में कोई अदृश्य शक्ति शासन चला रही

अंबिकापुर, 16 मार्च: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंबिकापुर में नगर...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!