कोरिया / जिले के कोयलांचल क्षेत्रों में लम्बे समय से सट्टा खेलने और खिलाने की शिकायत पर कोरिया पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश में कोरिया क्राइम ब्रांच व चिरिमिरी पुलिस की सयुक्त टीम ने की है। पुरे कार्यवाही में 13 सटोरियो से लगभग 05 लाख की सट्टा पट्टी, 44710 रुपये नगद,14 मोबाइल, 6 कैलक्यूलेटर व 700 रुपए के सिक्के बरामद किए है। आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत की कार्यवाही की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया की चिरिमिरी क्षेत्र के मुख्य खाईवाल प्रदीप बंगाली सहित अन्य 12 लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है।
पकड़े गए सटोरियों के नाम क्रमशः इस प्रकार है।
01 प्रदीप बंगाली
02 गणेश सेट्टी
03 राजु प्रधान
04 सुरेश कुमार सैनी
05 शंकर नाथ पनिका
06 अरविंद तिवारी
07 शिवराम पनिका
08 भुनेश्वर डोंगरे
09 नितेश वाजपेयी
10 प्रमोद कुमार सोंधिया
11 आकाश सिंह
12 राहुल वर्मा
13 वनस्पति ठाकुर

