-
नई दिल्ली / देश के नए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू होंगे। उन्होंने 67.9 फीसदी वोटों से उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस जीत पर बधाई दी है।
उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 771 वोटों में से 516 वोट मिले, वहीं विपक्षी उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को 244 वोट मिले और 11 वोट को खारिज घोषित कर दिया गया। इस तरह से वेंकैया नायडू को 67.9 फीसदी वोट प्राप्त हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा, ‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि वेंकैया नायडू राष्ट्र की सेवा में कर्मठ और निष्ठावान उपराष्ट्रपति साबित होंगे। नायडू राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देंगे।’ विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी ने भी वेंकैया नायडू को जीत पर बधाई दी है। सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नायडू को उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है।
वेंकैया नायडू होंगे देश के नए उपराष्ट्रपति
