कोरिया / युवा कांग्रेस के जिला महासचिव हैप्पी वधावन ने रेल्वे डी॰आर॰एम॰ बिलासपुर को अपने पत्र के माध्यम से चिरमिरी रेल्वे स्टेशन की व्याप्त समस्याओ के सम्बंध मे अवगत कराया।
पत्र में बताया कि पुर्व मे पत्र क्रमांक IYC011 दिनांक 02.11.16 के द्वारा चिरमिरी रेल्वे स्टेशन मे व्याप्त समस्याएँ तथा अंडर ब्रिज निर्माण मे की गई लापरवाही की जानकारी देते हुए निदान की माँग की गई थी। पुनः पत्र लिखने का कारण यह है कि चिरमिरी रेल्वे स्टेशन मे व्याप्त समस्याओ का निराकरण तो नही किया गया एक नयी समस्या यात्रियो के लिए की जा रही है। यह कि चिरमिरी रेल्वे स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म से टैक्सी स्टैंड की ओर आवागमन हेतु नई फ़ुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है, जिसकी ऊँचाई पुराने ओवर फ़ुट ब्रिज से
अधिक है अर्थात सीढ़ियाँ तो अधिक होगी ही किन्तु निर्माणाधीन इस फ़ुट ओवर ब्रिज से आवागमन करने वाले वृद्ध, रोगी एवं दिव्यांगजनो की सुविधा की पूरी तरह अनदेखी की गई है।
चिरमिरी रेल्वे स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा देने के पूर्व मे रेल्वे प्रशासन द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप कोई कार्य नही किया गया वही इस फ़ुट ओवर ब्रिज के बनने से वृद्ध,रोगी तथा दिव्यांगो के लिए कठनाई पैदा की जा रही है उनके आवागमन की सुविधा अनुसार फ़ुट ओवर ब्रिज नही बनाया जा रहा ।पूर्व मे लिखे गए पत्र मे मेरे द्वारा अंडर ब्रिज मे पानी का लगातार जमा होना एवं प्रकाश के सम्बंध मे आपका ध्यान आकर्षित कराया गया था यह समस्या भी यथावत है ।
आपसे युवा कांग्रेस द्वारा माँग की जाती है कि उक्त समस्याओ का निराकरण करने के लिए तत्काल उचित क़दम उठाए अन्यथा हम आंदोलन हेतु बाध्य होंगे ।
अंडर ब्रिज के निर्माणकर्ता ठेकेदार तथा जिस अधिकारी की देख रेख मे कार्य किया गया है तत्काल प्रभाव से उन पर कार्यवाही करे अन्यथा अंडर ब्रिज निर्माण के मामले को लेकर पहले तो हम रेल मंत्रालय तक बात पहुँचाएगे फिर अदालती कार्यवाही भी करेंगे।
