कोरिया / जिले के पाण्डवपारा SECL झिलमिली उपक्षेत्र में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान इंडियन आयडल फेम से जॉली दास व महुआ टीव्ही फेम के जिला टॉप व सुर संग्राम विजेता जितेंद्र सिंह ने अपनी मधुर गायिकी से जोरदार शमां बंधा।
समिति द्वारा रावण मैदान में आयोजित होने वाले लंकाधिपति रावण वध समारोह को देखने जन सैलाब उमड़ पड़ा। इसके पहले विशाल आतिशबाजी भी हुई। इस आयोजन को लुफ्त उठाने आस पास सहित दूर से अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम की खास बात यह भी रही कि इस अवसर पर देवी गीतों सहित हिंदी व भोजपुरी गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां हुई।
कॉमेडी किंग एहसान कुरैसी ने हसाया –
इस पूरे कार्यक्रम में एहसान कुरैसी के डब्लिकेट ने अपनी अंदाज से खूब हंसाया। लोग इन्हें देख यह भी नही समझ पाए कि यह असली नही बल्कि नकली है और इनके चुटकुलों पर भरपूर आनंद उठाया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम –
कार्यक्रम को लेकर रावण मैदान में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी। मैदान में भीड़ को रेगुलेट करने की भी तैयारी की गई थी।रावण वध के बाद कार्यक्रम बड़ी ही शांति से अंतिम दौर तक चलता रहा।
कार्यक्रम में इलियास हुसैन सब एरिया झिलिमिली, अनुज कुमार खान प्रबन्धक, बी डी मिश्रा खान प्रबन्धक, मनोज दुबे, कमलेश्वर सिंह, तीरथ राम, लक्ष्मी प्रसाद, पी साहनी, एस एस दुबे, शारदा प्रसाद दुबे, महेंद्र द्विवेदी, राजेश अग्निहोत्री, संतोष पाठक, सालिक राम सिंह, विजय शंकर यादव, उमाकांत शुक्ला इत्यादि आमजन उपस्थित रहे।
देखे वीडियो —–