Advertisement Carousel

CM ने किया 270 निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

रायपुर / मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में आयोजित बोनस तिहार के अवसर पर सरगुजा जिले की जनता को लगभग एक सौ करोड़ रूपए से ज्यादा के 270 निर्माण कार्यों की सौगात दी।

उन्होंने इनमें से 13 करोड़ 25 लाख रूपए के पूर्ण हो चुके 18 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 97 करोड़ 92 लाख रूपए के नये स्वीकृत 252 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने बोनस तिहार में कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में 18 हजार 759 किसानों को सहकारी समितियों में वर्ष 2016 के धान के विक्रय पर लगभग 32 करोड़़ 08 लाख रूपए का बोनस राशि का ऑनलाइन वितरण किया।

कार्यक्रम मे क्रषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, गृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा, श्रम और खेल मंत्री भईयालाल राजवाड़े, लोकसभा सांसद कमलभान सिंह, राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम और अम्बिकापुर के विधायक और विधानसभा के नेताप्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव, लुण्ड्रा के विधायक चिंतामणि महाराज और अध्यक्ष जिला पंचायत सरगुजा श्रीमती फुलेश्वरी सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत बलरामपुर श्रीमती पुष्पा नेताम और हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न संस्थाओें के पदाधिकारी और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!