कोरिया / कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों काे श्रद्धांजलि देने हेतु पुलिस शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड बैकुंठपुर में किया गया।
गौरतलब है कि आज से 58 वर्ष पहले अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे तभी से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस परेड का आयोजन किया जाता है।
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा भारत देश में पिछले 1 वर्ष में शहीद हुए पुलिस के 379 अधिकारी कर्मचारियों के नाम की सूची का वाचन किया गया। परेड कमांडर द्वारा सलामी शस्त्र शोक शस्त्र वह पुनः सलामी शास्त्र की कार्यवाही पूर्ण कराई गई। कार्यक्रम के अगले क्रम में रीथ चढ़ाने की कार्यवाही शुरु की गई।

इस दौरान सर्वप्रथम जिले के पुलिस कप्तान विवेक शुक्ला ने शहीद स्मारक पर रीथ चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए। फिर इस जिले के शहीद परिवार द्वारा रिथ चढ़ाकर श्रद्धांजलि दिया गया। तत्पश्चात माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार एक्का, कलेक्टर कोरिया नरेंद्र दुग्गा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल शर्मा, डिप्टी कमांडेंट 18 वीं वाहिनी सिल्वेस्टर एक्का, जिला सेनानी नगर सेना निकोलस खलखो, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती सोनिया उके, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी कण कुमार उके, उप पुलिस अधीक्षक अजाक आर पी तिवारी, सहायक सेनानी 18 वीं वाहिनी के सी मिंज, कंपनी कमांडर 18 वाहिनी आर एस तिवारी, रक्षित निरीक्षक दाऊद खलखो, जिला अध्यक्ष भाजपा तीरथ गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुभाष साहू, कृष्ण बिहारी जयसवाल, मुख्तार अहमद, नगर पालिका अधिकारी राकेश शर्मा, थाना प्रभारी बैकुंठपुर रविंद्र आनंत, थाना प्रभारी चिरमिरी विनीत दुबे, थाना प्रभारी सोनाहत आर पी साहू, थाना प्रभारी पटना आनंद सोनी, यातायात प्रभारी बुद्धेश्वर सिंह, सुबेदार उषा ठाकुर सहित पुलिस विभाग के अधिकारी / कर्मचारियों व उपस्थित सम्माननीय जनों द्वारा रीथ चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया। अंतिम क्रम में पिल-अप की कार्यवाही के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन यातायात सैनिक महेश मिश्रा द्वारा किया गया जिन्होंने अमर शहीदों को समर्पित निशा माथुर जी की कविता का सुंदर वाचन भी किया।
