Advertisement Carousel

मोर रायपुर सेल्फी ज़ोन के लोगो पर 20 लाख 66 हजार खर्च, दस्तावेज सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

रायपुर / रायपुर नगर निगम द्वारा राजधानी के मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब पर मोर रायपुर का लोगो लगवाया गया है और इसके निर्माण पर करीब 20 लाख 66 हजार रुपए खर्च किया गया है। जिसका खुलासा एक दस्तावेज के सोशल मीडिया में वायरल होने से हुआ।

आपको बता दे की रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने टेंडर के जरिए न्यूनतम दर के आधार पर लोगो का निर्माण कराया था, लोगो के निर्माण में 20 लाख 66 हजार की स्वीकृति मैनेजिंग डायरेक्टर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने दिया था। नगर निगम ने तेलीबांधा तालाब में सेल्फी ज़ोन बनाने के लिए मोर रायपुर लोगो का निर्माण कराया है। जहां राजधानी सहित प्रदेशभर के लोग मोर रायपुर पर सेल्फी लेने आने है।

IMG-20171105-WA0014
वायरल दस्तावेज के कारण अब जब यह पुरा मामला सुर्खियों में है, चर्चा कई प्रकार की हो रही है और सवाल उठ रहे है कि क्या महज एक लोगो बनवाने का खर्च 20 लाख 66 हजार रुपए हो सकता है..?

error: Content is protected !!