Advertisement Carousel

मीडिया अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए कदम उठाए: PM मोदी

चेन्नई / अपने एक दिन के दौरे पर चेन्नई गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिल समाचार पत्र दिना थंदी की 75वीं वर्षगांठ पर चेन्नई में आयोजित एक समारोह में शामिल हुए। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से आह्वान किया है कि वह अपनी विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए ख़ुद क़दम उठाए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने जनचेतना को जगाने में मीडिया के योगदान को भी सराहा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख राजनीतिक नेता, सांसद और विधायक शामिल हुए। कार्यक्रम में इस प्रतिष्ठित अखबार पर आधारित एक वृत्त चित्र का भी प्रदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि मीडिया समाज को बदलने का साधन है। उन्होंने कहा कि अखबार सिर्फ आपको खबर से ही नहीं रूबरू कराते बल्कि समाज को बदलने में भी अहम भूमिका भी निभाते है।
पीएम मोदी ने कहा कि मीडिया को अपनी साख बनाए रखने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना चाहिए। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि मीडिया को राजनीति के अलावा और क्षेत्रों पर भी फोकस करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में मीडिया की भूमिका की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘एक भारत और श्रेष्ठ भारत’ में भी मीडिया अहम भूमिका निभा सकता है। पीएम ने कहा कि लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए संपादकीय स्वतंत्रता का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने चेन्नई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ की घटनाओं में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
गौरतलब है कि डेली थंडी अखबार की स्थापना 1942 में मदुरई में एस.पी.अदिथनार ने की थी। यह तमिल भाषा का सबसे बड़ा और भारत का नौंवा सबसे बड़ा अखबार है। इसका प्रकाशन भारत के 16 शहरों और दुबई से किया जाता है। डीडी न्यूज से बातचीत में अखबार के निदेशक सी.बालसुब्रह्मयण ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी स्वतंत्र मीडिया और स्वतंत्र अभिव्यक्ति के पक्षधर हैं।

error: Content is protected !!