Advertisement Carousel

18 नवम्बर को वीरांगना मार्च का आयोजन, तैयारियां जोरो पर, CM समेत कई हस्तियां होंगे शामिल

रायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा विश्व को वीरता का मार्ग दिखाने वाली शौर्य, साहस, करूणा, देश भक्ति के जज्बे से ओतप्रोत महान वीरांगना झांसी की रानी महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर वर्ष 2016 से वीरांगना मार्च का आयोजन किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ देश का पथ प्रदर्शक राज्य है, जहां महारानी लक्ष्मी बाई के शौर्य को जन-जन तक प्रसारित करने भव्य रूप् से वीरांगना मार्च का आयोजन किया जा रहा है। बेटी-बचाओं, बेटी-पढ़ाओं अभियान के तारतम्य में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर दिनांक 18.11.2016 को भव्य वीरांगना मार्च का आयोजन किया जावेगा।

आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने प्रेसवार्ता में बताया कि ….

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने बताया कि वीरांगना मार्च में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालयों की सहभागिता से एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाइड की सहभागिता से तथा विभिन्न खेल संघों की सहभागिता से बालिकाओं एवं युवतियों के द्वारा भव्य रैली आयोजित की जा रही है। जिसमें विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन तथा महारानी लक्ष्मी बाई की परम्परागत वेशभूषा में शौर्य का प्रदर्शन किया जावेगा, वीरांगना मार्च का मरीन ड्राइव से माननीय मुख्यमंत्री जी एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा झंडा दिखाकर शुभारंभ किया जावेगा तथा इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में मार्च के समापन के समय प्रतिभागी बालिकाओं एवं युवतियों को माननीय अतिथियों द्वारा संबोधित किया जावेगा। 

CM समेत कई हस्तियां होंगे शामिल –
अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग, सांसद लोकसभा क्षेत्र रायपुर, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री कृषि, जल संसाधन विभाग, मंत्री लोक निर्माण एवं परिवहन विभाग, मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्री उच्च शिक्षा विभाग, मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम, अध्यक्ष सीएसआईडीसी, अध्यक्ष गृह निर्माण मंडल, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग एवं स्थानीय विधायक, महापौर नगर पालिका निगम रायपुर तथा अन्य सभी प्रमुख अतिथियों द्वारा संबोधित किया जावेगा, कार्यक्रम में शौर्य साहस, देश भक्ति एवं बेटी-बचाओं, बेटी-पढ़ाओं से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। 

ये रहेगा रूट चार्ट –
रैली वीरांगना मार्च मरीन ड्राइव से प्रातः 8ः30 बजे प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट चौक, राजभवन चौक, बंजारी वाले बाबा मजार, सालेम स्कूल, प्रेस क्लब, छत्तीसगढ़ संवाद, नगर निगम मुख्यालय व्हाइट हाउस, बिजली ऑफिस चौक, श्याम टॉकीज चौक होते हुए इंडोर स्टेडियमम तक जायेगी। 

error: Content is protected !!