Advertisement Carousel

लिटिल फलावर में आनंद मेला का आयोजन, उपस्थितजनों ने व्यंजनों का चखा स्वाद

कोरिया चिरमिरी / लिटिल फलावर एकेडमी गोदरीपारा में विज्ञान प्रदशनी एवं आनंद मेला का आयोजन विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

लिटिल फलावर एकेडमी स्कूल गोदरीपारा में गत दिवस विज्ञान प्रदशनी एवं आनंद मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि व संस्था की चेयरमेन श्रीमती स्वपना लाहिड़ी के द्वारा शुभारंभ किया गया। जिसके पश्चात मुख्य अतिथि प्राचार्य शिक्षक एवं अभिभावकगणों ने दर्जन भर स्टालों में पहुंचकर समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा बने व्यंजनों को क्रय कर उसका स्वाद चखा, जो कि अतिथियों को खूब भाया। प्रत्येक खाने वाले लजीज व्यंजन को बनाने वाले छात्र-छात्राओं से बने हुये व्यंजनों की विधि की जानकारी हासिंल की। इस कार्यक्रम के लिए विधायक श्री जायसवाल के द्वारा जहां स्कूल प्रबंधन की जमकर तारीफ की और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कौशल विकास का सपना साकार होता है। क्योंकि हमारे बेटा-बेटियों अभी से विज्ञान और लजीज व्यंजन बनाने में पारंगत हो सकते है।
इस अवसर पर प्राचार्य आनिंदो लाहिड़ी, प्रदिप्तो लाहिड़ी, अनुप मलिक, बीरबल साह, केके सोनी, पतिराज सिंह, रामकुमार, राजेन्द्र दास, राजेन्द्र सोनवानी सहित काफी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!