सुकमा / जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को आज अहम कामयाबी मिली।
सुरक्षा बलों की ज्वाइंट पार्टी ने क्षेत्र में विभिन्न वारदातों में संलिप्त रहे 14 नक्सल आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन नक्सल आरोपियों पर गश्त पर निकले जवानों के ऊपर फायरिंग करने, ग्रामीण की हत्या करने, ग्रामीण के घर में डकैती करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में इन माओवादियों की धरपकड़ की गई है। चिंतलनार क्षेत्र से 5, चिंतागुफा से 5 एवं छिंदगढ़ से 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों को सोमवार को सुकमा न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
