Advertisement Carousel

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान

नई दिल्ली / बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच यह वनडे सीरीज 5 से 10 फरवरी के बीच खेली जाएगी।

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला और दूसरा वनडे 5 और 7 फरवरी को किंबर्ले में खेला जाएगा। इसके अलावा तीसरा व अंतिम मुकाबला 10 फरवरी को पॉचेफस्ट्रूम में खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 5 टी-20 मुकाबले भी खेले जाने हैं। हालांकि इस टी-20 सीरीज के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज की कमान कप्तान मिताली राज संभालेंगी। वहीं, हरमनप्रीत कौर उपकप्तान की भूमिका में रहेंगी। टीम स्क्वैड में दो विकेटकीपर सुषमा वर्मा और तान्या भाटिया को भी जगह दी गई है। इसके अलावा एकता बिष्ट, स्मृति मंधाना, पूनम यादव, पूनम रावत, राजेश्वरी गायकवाड़, जेमिमा रोड्रगेस, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, मोना मोशरम, पूजा वस्त्राकार और वेदा कृष्णमूर्ति जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे।

error: Content is protected !!