Advertisement Carousel

अन्ना ने ली गारंटी इस बार आंदोलन से कोई केजरीवाल पैदा नहीं होगा

नई दिल्ली / अन्ना हजारे जल्द ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा निकालेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। अन्ना हजारे ने कहा कि दिल्ली में 23 मार्च से होने वाले आंदोलन से जुड़ने की वे अपील करेंगे। इसके लिए अन्ना ने बाकायदा एक नंबर (8879069688) भी जारी किया है। अन्ना ने कहा कि देश में पार्टियां और संगठन होने की वजह से भ्रष्टाचार बढ़ा है।

एक और आंदोलन से फिर से कोई केजरीवाल तो नहीं बन जाएगा, इस सवाल पर अन्ना ने कहा कि अब आंदोलन से कोई पैदा नहीं होगा। इसकी गारंटी मैं लेता हूं। आम आदमी को अपने अधिकार के लिए जागरूक होना होगा।

अन्ना के मुताबिक मोदी सरकार से भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाने की जितनी उम्मीद थी, उतना काम नहीं हो सका है। अन्ना भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान में लोगों से जुड़ने की अपील कर रहे हैं। आपको बता दे कि अन्ना ने साल 2011 में बड़ा आंदोलन शुरू किया था। इसके बाद तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार लोकपाल कानून पारित करने पर बाध्य हुई थी।

error: Content is protected !!