Advertisement Carousel

प्रतिभा खोज कार्यक्रम सम्पन्न, अतिथियों ने की कार्यक्रम की सराहना

कोरिया / जिले के चिरमिरी में सिंगिंग एवं डांसिंग के क्षेत्र में प्रतिभाओ की खोज हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कोरिया जिले के चिरमिरी छोटी बाजार मे आयोजित हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गृहमंत्री रामसेवक पैकरा व श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े सहित स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा लखनलाल श्रीवास्तव उपस्थित हुए। 

कलाकारों के उत्साहवर्धन में श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने अपने उदबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमारे कोरिया में कलाकारों की कमी नहीं है, कमी है तो केवल ऐसे आयोजको की, अगर समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहेंगे तो निश्चित है कि हम लोग आने वाले समय में हमारे क्षेत्र के कलाकारों को मुंबई के टीवी चैनलों, सीरियलों में देख सकेंगे।

error: Content is protected !!