Advertisement Carousel

वनांचल में संचालित सुपोषण केंद्रों का अचानक जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर – विद्यालय, धान खरीदी केंद्र सहित आवास निर्माण कार्यों का लिया जायजा

कोरिया / जिले के कलेक्टर नरेंद्र नरेंद्र दुग्गा शनिवार को वनांचल क्षेत्र जनकपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों के दौरे पर निकले। इस दौरान उन्होंने शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन का सघन मुआयना किया और संबंधितों का आवश्यकतानुसार दिशा निर्देश दिए। उनके इस भ्रमण के दौरान जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर कौशल तेंदुलकर उपस्थित रहे।

औचक निरीक्षण के दौरान सबसे पहले कलेक्टर कोरिया केल्हारी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने विशेष तौर पर कुपोषित बच्चों के लिए चलाये जा रहे सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन तथा यंहा बनाए गए सुपोषण केंद्र का जायजा लिया। बच्चों को पिलाई जाने वाली विटामिन की खुराक उन्होंने अपने गोद मे एक बच्चे को लेकर स्वयम पिलवाई। कार्यरत स्वास्थ्य अमले से बातचीत कर उन्होंने कुपोषित बच्चों की देखरेख के लिए दिए जाने वाले आहार सहित बच्चों की स्वास्थ्य प्रगति सम्बन्धी दस्तावेज संधारण की भी जांच की। उन्होंने सुपोषण केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों से से दर्ज बच्चों की पोषण की स्थिति पर बातचीत कर निरन्तर ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके पश्चात श्री दुग्गा महदौली स्थित स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पदस्थ शिक्षक विद्यालय में पढ़ाते हुए पाए गए लेकिन बच्चों की उपस्थिति काफी चिंताजनक पाकर विद्यालय प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने बच्चों से खुद बातचीत कर उनके स्तर का जायजा भी लिया। श्री दुग्गा ने बच्चों की कम उपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षकों को अविलम्ब विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आहूत करते हुए बालकों को विद्यालय में उपस्थित कराने के लिए पालकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ पेयजल तथा तथा शौचालय की व्यवस्था का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान श्री दुग्गा ने क्षेत्र में बन रहे प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। साथ ही योजना के विभिन्न हितग्राहियों से बातचीत कर उन्हें अच्छी गुणवत्ता के साथ आवास बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया इस दौरान भ्रमण दल में शामिल तकनीकी अधिकारियों को गुणवत्ता बनाए रखने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।IMG_20180127_192141

कलेक्टर कोरिया शनिवार को ही जनकपुर के सुदूर क्षेत्र स्थित माड़ी सरई के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां पर उन्होंने विशेष रूप से सुपोषण केंद्र कि आवश्यक जांच की। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के तहत सुपोषण केंद्र में काम कर रही कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस केंद्र में 59 बच्चे दर्ज है जिनमें से 17 बच्चों की स्थिति विशेष रूप से निगरानी में ली गई है गई है ली गई है से निगरानी में ली गई है गई है। कलेक्टर श्री दुग्गा ने बच्चों के देखभाल के साथ यहां उपस्थित उनके पालकों से से बातचीत कर समझाइश दी की अपने बच्चों को पूरी तरह से स्वपोषित होते तक यही रहे और शासन की कल्याणकारी योजना के के तहत चल रहे सुपोषण केंद्र का पूरा लाभ लें। उन्होंने कहा की परंपरागत खानपान के तरीकों को आंगनवाडी केंद्र की सहायिका व कार्यकर्ता के समझाइश के अनुसार बदलें जिससे हमें कुपोषण से लड़ने में मदद मिल सके। भ्रमण के दौरान कलेक्टर कोरिया वनांचल स्थित सहकारी साख समिति के धान खरीदी केंद्र माड़ी सरई भी पँहुचे। उन्होंने धान खरीदी केंद्र का जायजा लेने के बाद किसी भी तरह की गड़बड़ी पर कड़ी नजर रखने के निर्देश एसडीएम को दिए। धान खरीदी केंद्र के प्रभारी अधिकारी से उन्होंने अब तक आ चुके कुल धान तथा धान बेचने वाले कृषकों की जानकारी ली साथ ही उन्होंने सुरक्षा संबंधी उपायों का भी भी अवलोकन किया।

उनके इस भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रवि राही भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!