Advertisement Carousel

अस्पताल में आग लगने से 18 लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया के एक अस्पताल में आग लगने से शुक्रवार को कम से कम 18 लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि 63 लोगों के घायल होने की खबर हैं। इस पांच मंजिला इमारत में एक नर्सिंग होम और एक अस्पताल है।

एजेंसी ने मौके पर मौजूद दमकल कर्मियों के हवाले से बताया कि इस घटना में अभी तक 18 लोग मारे गए हैं। दमकल विभाग के प्रमुख ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि बांकी सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त अस्पताल भवन में करीब 200 लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!