दक्षिण कोरिया के एक अस्पताल में आग लगने से शुक्रवार को कम से कम 18 लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि 63 लोगों के घायल होने की खबर हैं। इस पांच मंजिला इमारत में एक नर्सिंग होम और एक अस्पताल है।
एजेंसी ने मौके पर मौजूद दमकल कर्मियों के हवाले से बताया कि इस घटना में अभी तक 18 लोग मारे गए हैं। दमकल विभाग के प्रमुख ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि बांकी सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त अस्पताल भवन में करीब 200 लोग मौजूद थे।
