रायपुर / छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के जाति मामले में विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया है कि …
“श्री जोगी की जाती को लेकर छत्तीसगड़ हाई कोर्ट का फैसला साफ तौर पर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करता है। क्या सरकार को इतनी भी जानकारी नहीं कि गठित समिति को पहले गेज़ेट में सूचित करना चाहिए? आज फिर साबित हो गया है कि @DrRamanSingh और श्री जोगी मिले हुए हैं। …भाजपा_जोगी_साथ_साथ”
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी को जाति मामले में मंगलवार को बड़ी राहत मिल गयी है। जाति मामले में हाई कोर्ट ने एक और हाईपाॅवर कमेटी बनाने के आदेश दिए हैं। ये कमेटी अजीत जोगी की जाति मामले में फिर से जांच करेगी। इससे पहले आज सुबह करीब पौने ग्यारह बजे जज अजीत जोगी के मामले में फैसला सुनाने कोर्ट पहुंचे और उन्होंने अजीत जोगी की जाति मामले में दायर याचिका को स्वीकार कर लिया। मामले में पूर्व सीएम अजीत जोगी ने कहा कि सत्य की जीत हुई है।
आपको बता दें कि अजीत जोगी ने जोगी को आदिवासी ना माने जाने को लेकर राज्य सरकार की हाईपाॅवर कमेटी की रिपोर्ट को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कमेटी ने अजीत जोगी को आदिवासी नहीं माना था। कमेटी ने अजीत जोगी को ईसाई माना था। जिसको चुनौती देते हुए जोगी फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट गए हैं। कोर्ट ने तकनीकी आधार पर अजीत जोगी की याचिका को सही माना। इसी मामले में आज सुनवाई हुई।
