रायपुर / आज छत्तीसगढ़ में बजट सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार को सदन के पटल पर आर्थिक सर्वेक्षण रखा गया। आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 में छत्तीसगढ़ में प्रतिव्यक्ति आया में सालाना करीब आठ हजार रुपए का इजाफा होना बताया गया है। पिछले वर्ष के मुकाबले ये करीब 9.22 प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि बताई जा रही है।
आप को बता दें कि छत्तीसगढ़ का वार्षिक बजट 10 फरवरी को पेश किया जाएगा। इससे पहले आज विधानसभा के पटल पर साल 2017—18 का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया गया। इसमें बताया गया कि आधार वर्ष 2011-12 स्थिर आधार पे सकल घरेलू उत्पाद अनुमान में पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 6.65 प्रतिशत की की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा कृषि-पशुपालन क्षेत्र में 2.89, उद्योग क्षेत्र में 5.84 और सेवा क्षेत्र में 9.46 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है। सकल घरेलू उत्पाद 2017-18 आधार वर्ष में प्रचलित भावों पर प्रगति की संभावनाएं बताई गई हैं।
आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार साल 2017-18 वित्तीय वर्ष में 11.2 प्रतिशत तक वृद्धि का अनुमान है। प्रति व्यक्ति आय 2016-17 के 84265 रुपए प्रतिवर्ष के मुकाबले 2017-18 वित्तीय वर्ष में 92035 रुपये प्रतिवर्ष होनी बताई गई है।
