Advertisement Carousel

दो दिवसीय अमृतधारा महोत्सव का शुभारंभ, तितली पार्क स्थापित करने 20 लाख की सौगात

** आम लोगों की विकास और सुरक्षा राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता – गृह मंत्री श्री पैकरा

** जिले के प्रसिध्द जलप्रपात अमृतधारा को पर्यटन के नक्शे में स्थापित करने के लिए किया जा रहा सार्थक प्रयास – श्रम मंत्री श्री राजवाडे

कोरिया / प्रदेश के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा है कि आम लोगों की सर्वांगीण विकास और सुरक्षा राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।

गृह मंत्री श्री पैकरा आज यहां मुख्य अतिथि की आसंदी से जिले के पवित्र हसदो नदी के तट पर ग्राम अमृतधारा में दो दिवसीय अमृतधारा महोत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता प्रदेश के श्रम,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाडे ने की। शुभारंभ सत्र मे कोरबा संसदीय क्षेत्र के सांसद डाॅ.बंशीलाल महतो, छत्तीसगढ शासन में संसदीय सचिव एवं भरतपुर सोनहत क्षेत्र की विधायक श्रीमती चंपादेवी पावले, मनेन्द्रगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

गृह मंत्री श्री पैकरा ने आम लोगों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बडी खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री डाॅ.सिंह के नेतृत्व में विगत 14 साल में पर्यटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण चित्रकूट जलप्रपात या कैलाशगुफा जैसे कई पर्यटन स्थल है। पहले यहां लोगों को जाने के लिए सोचना पडता था। अब पर्यटन स्थलों की समुचित विकास होने से पर्यटन के प्रति आम लोगों की रूचि बढ गई है। उन्होने कहा कि कोरिया जिला अकुत संभावनाओं से भरा हुआ जिला है। यहां एक ओर खनिज संसाधनों का भंडार है, तो वहीं दूसरी ओर प्रकृति ने जिले को अनुपम प्राकृतिक संदरता का उपहार दिया है, जो जिले के लिए गौरव की बात है। श्री पैकरा ने कहा कि अमृतधारा प्रदेश के प्रमुख जलप्रपातों में से एक है। यहां की मनोरम और सुनहरा दृश्य देखते ही बनता है। जिसके फलस्वरूप आने वाले समय में इस जिले की पहचान शीघ्र ही विकसित और समृध्द जिले के रूप में होगी। श्री पैकरा ने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ.सिंह की सरकार गांव, गरीब और किसानों की चिंता करने वाली सरकार है। इस हेतु उन्होने गांव, गरीब और किसानों के समुचित विकास के लिए कई सार्थक कदम उठाये है। श्री पैकरा ने कहा कि पहले दूर दूर तक मात्र एक हायर सेकेण्डरी स्कूल अथवा एक महाविद्यालय होता था। अब मुख्यमंत्री डाॅ.सिंह के नेतृत्व मे प्रत्येक तहसील मुख्यालय में महाविद्यालय और 3 किलोमीटर की परिधि में हायर सेकेण्डरी स्कूल का संचालन किया जा रहा है। उन्होेने कहा कि 2003 के पहले सरगुजा संभाग नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता था। अब सरगुजा संभाग में नक्सलवाद पूर्णतः समाप्त हो गई है और यहां के लोग बिना डर के जीवन यापन कर रहे है। उन्होने कहा कि अब बस्तर में भी नक्सलवाद अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर है। कुछ दिनों के बाद बस्तर से भी नक्सलवाद समाप्त हो जायेगी।

प्रदेश के श्रम मंत्री श्री राजवाडे ने अमृतधारा महोत्सव के शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा अमृतधारा जलप्रपात को पर्यटक स्थलों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि धरती के नीचे जितना संपदा है उतना संपदा धरती के ऊपर भी है। बशर्ते इन्हें सहेजने की जरूरत है। उन्होने कहा कि राजनीति व्यवसाय के लिए नहीं है, बल्कि राजनीति सेवा करने के लिए है। उन्होने कहा कि पहले राजनीतिक लोग सेवा भाव के उद्देश्य से कार्य किये होते तो क्षेत्र में इंजिनियरिंग, मेडिकल आदि संस्थान स्थापित हो जाते। मुख्यमंत्री डाॅ.सिंह के 14 साल में अभूतपूर्व विकास हुए है। क्षेत्र में मेडिकल कालेज की स्थापना सहित हर क्षेत्र में कार्य हुए है। उन्होने कहा कि कोरिया जिले के प्रसिध्द पर्यटन स्थल अमृतधारा में पर्यटकों और शैलानियों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। जिसके कारण अब आने वाले समय में यह पर्यटक स्थल देश और प्रदेश के मानचित्र पर अपनी जगह बनाने में कामयाब होगी और इस ओर मुख्यमंत्री डाॅ.सिंह के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा है।

कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डाॅ महतो ने भी संबोधित किया। उन्होने कहा कि अमरकंटक से निकलने वाली नर्मदा नदी की कपिलधारा और दूधधारा पवित्र है, वैसी ही अमृतधारा पवित्र है। उन्होने कहा कि पवित्र नदी हसदो कोरिया जिले के विकासखण्ड सोनहत के ग्राम मेंड्रा से निकलकर विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम लाई में जलप्रपात का निर्माण करती है। इस जलप्रपात से गिरने वाली जल अमृत की तरह शुध्द, पवित्र, मन को शांति एवं सुख प्रदान करने वाली है। इस पुरातत्विक और एतिहासिक अमृतधारा को उनके नाम के अनुरूप इसे पूरे विश्व में विख्यात करने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होने अमृतधारा जलप्रपात क्षेत्र में तितली पार्क बनाने के लिए 20 लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की।

संसदीय सचिव श्रीमती पावले ने भी शुभारंभ सत्र में कहा कि जिला प्रशसान द्वारा अमृतधारा के विकास के लिए किये जा रहे कार्य सराहनीय है। उन्होने कहा कि प्रकृति ने कोरिया जिले को हसदो नदी के रूप में धरोहर दी है। इस धरोहर को पुष्पित, पल्लवित करना हम सबका नैतिक जिम्मेदारी है।

विधायक श्री जायसवाल ने शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि अमृतधारा को उसके नाम के अनुरूप विकसित करने में सार्थक प्रयास किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री दुग्गा ने अमृतधारा महोत्सव में स्वागत उद्बोधन दिया और अमृतधारा के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री दुग्गा ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमृतधारा महोत्सव का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि इस वर्ष भी अमृतधारा महोत्सव को आकर्षक और मनमोहक रूप दिया गया है। इस अवसर पर उन्होने जिले के 40 स्थानों को पर्यटक के रूप में चिंहांकित किया गया है और इन स्थानों को पर्यटन टूरिस्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है।

ततपश्चात अमृतधारा स्थित शिव मंदिर में उपस्थित अतिथियों ने जाकर पूजा अर्चना की और प्रदेश के जनता की समृध्दि और खुशहाली की कामना की।

error: Content is protected !!