Advertisement Carousel

गोली लगने से पुलिस अधिकारी की पत्नी की मौत

जम्मू / मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी की पत्नी की आज यहां उनके आवास पर कथित रूप से गोली लगने से मौत हो गई।

पीटीआई के हवाले से खबर है कि एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोली लगने के बाद राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में दम तोड़ने वाली नेहा बैसोन की मौत के मामले में जांच शुरू हुई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि महिला को गोली कैसे लगी।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि महिला को उसके पति की सर्विस रिवाल्वर से गोली लगी। महिला के पति विवेक बैसोन मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें आज दोपहर सूचना मिली कि उस्ताद मोहल्ला के पास एक युवती को उसके घर में गोली लगी है।

अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा जाएगा।

error: Content is protected !!